.

.

.

.
.

अंतरजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता में आजमगढ़ का बैडमिंटन में दबदबा

आजमगढ़। 36 वीं अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता वाराणसी जोन मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर में संपन्न हो गई। बैडमिंटन में आजमगढ़ जिले की टीम ने वाराणसी जिले की टीम को हराकर इस खिताब पर अपना कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता में शामिल खिलाडिय़ों को डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र विजय भूषण ने पुरस्कार दिया। सोमवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का पहला मैच वाराणसी जोन की वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, आजमगढ, मऊ और बलिया टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बैडमिंटन पुरुष वर्ग मे जनपद आजमगढ की टीम गत वर्ष विजेता व वाराणसी की टीम उप-विजेता रही थी। गत वर्ष विजेता व उप-विजेता होने के कारण आजमगढ व वाराणसी की टीमो को सीधे सेमीफाइनल मे प्रवेश मिला। जिसमें आजमगढ की टीम से जनपद सोनभद्र का मुकाबला हुआ। आजमगढ की टीम सिंगल में रविकान्त साहु के द्वारा जनपद सोनभद्र के सत्यप्रकाश यादव को 15-21, 21-15, 24-22 दूसरे व तीसरे सेट मे पराजित किया। डबल्स में भी जनपद आजमगढ की टीम 21-19, 21-17 से विजयी रही। दूसरी तरफ वाराणसी की टीम का मुकाबला जनपद गाजीपुर के टीम से हुआ जिसमे सिंगल्स मे अरविन्द कुमार ने विमलेश कुमार को सीधे सेटो मे 21-12,21-15, से पराजित किया। डब्लस मे अरविन्द और सुबाष ने माता प्रसाद और विमलेश को 21-8, 21-12 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को जनपद आजमगढ व जनपद वाराणसी के टीमो के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे आजमगढ टीम की तरफ से रविकुमार गुप्ता, रविकान्त साहू और जनपद वाराणसी के अरविन्द कुमार व सुबाष के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमे रविकान्त साहू बनाम अरविन्द कुमार के मध्य हुये मुकाबले मे जनपद आजमगढ के रविकान्त साहू द्वारा जनपद वाराणसी के अरविन्द कुमार को सीधे सेट 21-18,21-19 से पराजित कर दिया। डब्लस मे जनपद आजमगढ के रविकुमार गुप्ता व रविकान्त साहू ने जनपद वाराणसी के अरविन्द कुमार व सुबाष को सीधे सेट 21-18, 21-7 से हरा दिया। तथा पुरुष व्यक्तिगत मे जनपद सोनभद्र के सत्यप्रकाश यादव ने जनपद वाराणसी के अरविन्द कुमार को 21-19,19-21, 21-17 से पराजित किया। महिला मे जनपद सोनभद्र की टीम विजयी रही जिसमे सोनभद्र की साधना सिह चैम्पियनशीप व व्यक्तिगत मे अब्बल रही। प्रतिभाग कर रही टीम के खिलाडियो को पुलिस उप.महानिरीक्षक आजमगढ विजय भूषण द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment