.

.

.

.
.

यूपीएससी 2017 परीक्षा में सफलता पा क्र पियूष ने जिले का नाम किया रोशन

आजमगढ़: यूपीएससी 2017 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कने वालो में एक और नाम जुड़ गया। सगड़ी तहसील के जमीन पडरी गांव निवासी पीयूष विजय करन सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की कांसोलिडेटेड रिजर्व लिस्ट में 12वां स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम बढ़ाया है।
बीते 30 अगस्त को जारी हुई सूची में नाम आने के बाद पीयूष के चाचा धीरज सिंह ने बताया कि पीयूष दो भाईयों में बड़े है और उके पिता महाराष्ट्र में बिल्डिंग कांस्ट्रक्शन के व्यवसाय से जुड़ हुए है। इनकी माताजी भी महाराष्ट्र के एक स्कूल में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। पीयूष की प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा महाराष्ट्र के अम्बरनाथ शहर में हुई। इसके बाद महाराष्ट्र के बी.जी.टी.ई कालेज से बी.टेक करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली चले गये। वहां उन्हें तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली। धीरज सिंह ने आगे बताया कि पूरा परिवार गांव से जुड़ा हुआ है और काफी मिलनसार है। पूरा परिवार हर तीज-त्यौहार पारिवारिक कार्यक्रमों एवं गांव की खुशियों में शामिल रहता है। जिसके कारण पीयूष को मिली सफलता का जश्न से पूरे गांव में हर्ष व्याप्त है, बधाई देने वालों का क्रम लगातार जारी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment