.

.

.

.
.

पंवई :: दर्दनाक ! करेंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत,गांव में छाया मातम

पवई/आजमगढ़:: स्थानीय थाना क्षेत्र के सुलेमापुर गांव में रविवार की देर रात को करेंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसरा रहा । जानकारी के अनुसार सुलेमापुर गांव निवासी अभिषेक 16 पुत्र जगदम्बार पासी रविवार की रात को कमरे में मोबाइल चार्ज करने लिए लोहे लोहे के बक्से पर रखे बोर्ड में तार लगा रहा था कि तभी वह करेंट की चपेट मे आने से अचेत हो गया। वहीँ कही से भोजन कर घर लौटे पिता जगदम्बा 45 पुत्र लक्षमण ने पुत्र की यह हालत देख तत्काल उसे घर से बाहर निकाला। बताते है की बेटे के इलाज के लिए रूपये लेने के लिए वह फिर घर में चले गये जैसे ही उन्होंने बक्से को छुआ करेंट की चपेट में आने से अचेत हो गए । काफी देर बाद भी जब वे घर से बाहर नहीं आए तो गांव के कुछ लोग कमरे में देखने के लिए पहुंचे। उन्हें भी करेंट से झुलसा देख ग्रामीण किसी तरह बाहर निकाल कर लाए। गांव के लोग पिता-पुत्र को जीवित होने की आशंका पर इलाज के लिए पवई स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिता-पुत्र के मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो उनकी चीख-पुकार से गांव में कोहराम मच गया। मृत अभिषेक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज मिल्कीपुर में कक्षा नौ का छात्र था। जगदंबा भी छह भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। पत्नी प्रमिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग दोनों के शव को सोमवार की सुबह ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment