.

.

.

.
.

दीदारगंज:जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

दीदारगंज/आजमगढ़: दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के दीदारगंज अरनौला मार्ग का जिसकी कुल लम्बाई चार किमी है जो कि दीदारगंज थाना के पास से होकर जिले के पश्चिमी छोर पर बसे चार हजार आबादी वाले गांव अरनौला तक जाता है। जिसमें से दीदारगंज से आमगाव के बीच में सड़क को बहुत पहले ही पिच कर दिया गया था। सिर्फ एक किमी की दूरी जो कि अरनौला गांव में पड़ती है उसमें सिर्फ टूटे फूटे खडंजे लगाकर छोड़ दिया गया है जो बीच बीच में उजड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गया है और गड्ढों में पानी एवम कीचड भरा हुआ है इसी कीचड़ युक्त रास्ते से होकर छात्रों को पढ़ने जाना होता है साथ ही साथ किसानों व्यापारियों एवम मरीजों को इसी टूटे हुए रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। जिसपर आये दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं तथा कीचड़ युक्त पानी से कपड़े खराब हो जाते है। इसी मार्ग पर निकली हुई ड्रेन की पुलिया भी टूट कर खराब हो गयी है जिस पर से प्रतिदिन स्कूली वाहन बड़ी ही मशक्कत के बाद गुजरते हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जो भी व्यक्ति इस मार्ग से होकर गुजरता है वह यहाँ से दोबारा यात्रा नहीं करता है। ग्रामीणों ने टूटी हुई सड़क पर सोमवार को प्रदर्शन किया तथा शासन प्रशान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर सड़क को नहीं बनवाया गया तो आगामी चुनाव का हम सब ग्रामीण बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर शहमा पठान, जगरनाथ, संतोष, राम मूरत, प्रकाश, त्रिभुवन, सुरेश,मनोज, गोवर्धन,अर्जुन, मनोज कुमार, विनय यादव आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment