आजमगढ़ : शासन की मंशा के अनुरूप बुधवार को जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण निरीक्षण एडीजे प्रथम के नेतृत्व में सीजेएम, डीएम व एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों व बंदियों के बीच लगभग एक घंटे तक हड़कंप मचा हुआ था। अंत में निरीक्षण में सब कुछ सही मिलने पर जेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बुधवार को दोपहर में अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर प्रथम सर्वेशचंद पांडेय के नेतृत्व में सीजेएम अवधेश कुमार , जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसपी रवि शंकर छवि पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण करने के लिए इटौरा स्थित जिला कारागार पहुंचे। अधिकारीयों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। तत्पश्चात जेल के सभी बैरकों, भोजनालय, कैंटीन, कार्यालय, महिला बैरक, किशोर बैरक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की साफ सफाई, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल, बिजली आदि की भी जानकारी ली गयी । पूछताछ के दौरान बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गयी । निरीक्षण में सब कुछ ठीक मिलने पर जेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम, जेलर हरीश कुमार, डिप्टी जेलर अविनाश चौहान, रामव्यास समेत अन्य जेल के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment