छोटे शहर में ऐसे आयोजन से फिल्मांकन की बारीकियों को समझने का मौका मिलता है-राजा बुंदेला
आजमगढ़ : 'सूत्रधार' संस्थान और 'निनाद' फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की शुरुआत बुधवार की देर शाम राहुल प्रेक्षागृह में हुई। मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक राजा बुंदेला व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सुप्रसिद्ध अभिनेता ओमपुरी को समर्पित फिल्म समारोह में फिल्म निर्देशक राजा बुंदेला ने अब तक की अपनी सभी फिल्मों की झलकियां प्रस्तुत कीं। उन्होंने फिल्म महोत्सव के संबंध में बताया कि उनकी पसंद गांव व छोटे शहर होते हैं। इस तरह के आयोजन से यहां की नई प्रतिभाओं व आमजन को भी फिल्म की बारीकियों को समझने व देखने का बेहतर मौका मिलता है। बताया कि पहली बार उन्होंने एक छोटे से गांव में पांच हजार लोगों के बीच में एक दिन का फिल्म फेस्टिवल किया था। उसके बाद चार, सात और अब तो दस-दस दिन के आयोजन होते हैं। फिल्म फेस्टिवल में ओमपुरी की अंतिम फिल्म 'अलेक्स ¨हदुस्तानी' दिखाई गई। साथ ही तमसा पर बनी डाक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सुप्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा, फिल्म व नाट्य समीक्षक अजीत राय, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, सूत्रधार संस्थान की संयोजक ममता पंडित, संस्था अध्यक्ष सीके त्यागी, सचिव अभिषेक पंडित, निनाद फाउंडेशन की अध्यक्ष डा. खुशबू सिंह , वरिष्ठ रंगकर्मी डा. अल्का सिंह , रंगकर्मी नंदकिशोर यादव, शशिकांत कुमार, रंजीत कुमार, अंगद कश्यप ,रितेश रंजन, संदीप, रामजन्म चतुर्वेदी, पुनीत यादव, विनय कुमार, योगेश द्विवेदी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment