आक्रोशित बसपा नेताओं ने नई मूर्ति लगाने , सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा , सोलर लाइट लगाने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार में उत्तर तरफ लगी बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा में उनके हाथ में ली गयी किताब को 28/29 की रात्रि की अराजकतत्वों तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने शाहगंज आजमगढ़ मार्ग पर बनगांव में सुबह लगभग 6:30 बजे जाम लगा दिया । जाम की खबर पहुंचते ही उच्चाधिकारियो के हाथ पांव फूल गए ग्रामीण उच्च अधिकारियों के पहुंचने तथा तत्काल मूर्ति लगवाने और उसकी सुरक्षा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे । सूचना मिलते ही दिल्ली में मौजूद पूर्व सांसद डॉक्टर बलराम ने एडीएम प्रशासन आजमगढ़ तथा थानाध्यक्ष निजामाबाद से नई मूर्ति नई मूर्ति लगाने उसके चारों तरफ ग्रिल तथा सीसी कैमरा और मूर्ति तोड़ने वालों की गिरफ्तारी की बात कही। इधर मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक दीदार सुखदेव राजभर ,सी ओ सदर मो अकमल खान ,एसडीएम निजामाबाद बागीश कुमार शुक्ला , निजामाबाद थाना अध्यक्ष चंद्र भास्कर द्विवेदी ,गंभीरपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय मयफ़ोर्स मौके पर पंहुचे। बसपा कार्यकर्ता जिद करने लगे कि नई मूर्ति लगे , मूर्ति की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा , सोलर लाइट और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद जो लगभग सुबह 6:30 बजे से 10:00 बजे तक लगा जाम समाप्त हुआ। अधिकारियों ने 2 दिन में मूर्ति की रिपेयरिंग व अन्य सभी मांगें पूरी करने को कहा। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दिया कि एक-दो दिन में उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह फिर धरना प्रदर्शन और जाम करने के लिए बाध्य होंगे। इधर जाम के चलते यात्रियों ,स्कूली बच्चों, सवारी गाड़ी वालों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। घटनास्थल पर मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, वर्तमान जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार,बसपा कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार चौहान ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुस्तनीर फराही,संतोष प्रधान, मनीष मौर्य, सुभाष राजभर, चुन्नीलाल, रामलाल ,बदरुज्जमा व बसपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment