.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर:किसान मेले में वैज्ञानिक तरीके से भूमि को उपजाऊ बनाने,उपकरणों की जानकारी दी गयी

किसान भाई योजना का लाभ उठायें और अपनी आय बढ़ाएं -डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा
मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : कृषि सूचना तंत्र की मजबूती एवम कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय किसान मेला एवम गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक मुहम्मदपुर में किया गया जिसमे फसलों के रखरखाव वैज्ञानिक तरीके से खेती भूमि को उपजाऊ बनाने तथा विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी दी ।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिस्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि यह सभी योजनाएं किसानों के हित को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सहयोग से व्यवस्थित की जा रही है हम सभी किसान भाइयों से आग्रह करते हैं कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें ताकि अधिक से अधिक अनाज का उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ाने में तथा देश के विकास में सहयोग करें। वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के सिंह ने कहाकि किसान फसलों की कटाई के बाद उसकी जड़ को जलाएं नहीं बल्कि मिट्टी पलट यंत्र से जुताई करा दे ताकि वह सड़कर खाद बन जाए इसके साथ ही उन्होंने कृषि यंत्रों पर 50 से 70% मिलने वाले अनुदानों तथा वैज्ञानिक तरीके से कृषि करने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर मुख्य रुप से खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी संगम सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि नेसार अहमद ,रामप्रीत, एडीओ आईएसबी महेंद्र यादव, एडीओ पंचायत भालचंद यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ लालजी यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment