मुहम्मदपुर :आजमगढ़ : नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ब्लॉक मुहम्मदपुर के सरस्वती शिशु मंदिर कोहड़ौरा में भारत सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक उमेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी की गांव का निचले स्तर का व्यक्ति लाभान्वित हो और वह उनके लिए कार्य करते थे। कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक उमेश विश्वकर्मा ने कहा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन कृतियों से हम सभी लोगों को प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविंद यादव, दिनेश विश्वकर्मा, राजीव विश्वकर्मा ,अवधेश, सौरभ आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment