.

.

.

.
.

शिवपाल पार्टी बना लड़े चुनाव तो हो सकता है पार्टी को नुकसान- तेज प्रताप यादव, सपा सांसद,मैनपुरी

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य और मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप यादव का मंगलवार जनपद आजमगढ़ में अपने दौरे पर पंहुचे । बुधवार को नगर के एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि शिवपाल यादव के अलग से पार्टी बना आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने पर इसका थोड़ा बहुत असर सपा पर तो पड़ेगा ही। फिर अपनी बात सँभालते हुए उन्होंने कहा की लेकिन यह उम्मीदवार पर निर्भर करेगा। उन्होंने सुलह की गुंजाइश पर कहा कि अगर नेताजी प्रयास करें तो समझौता सम्भव हो सकता है।
स्व. ईशदत्त यादव के पुण्यतिथि समारोह में भाग लेने पहुंचे मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमें आजमगढ़ में सपा सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को देखकर गर्व की अनुभूति हुई। सपा ने जनपद को बहुत कुछ दिया लेकिन प्रधानमंत्री यहां आकर चले गए लेकिन जनपद को कुछ भी नहीं दिया। वर्तमान भाजपा की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार आदि काफी बढ़ चुका है जिसे लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं। विकास के नाम पर सत्ता में आई सरकार अब हिंदू मुस्लिम को बांटने का कार्य कर रही है। आजमगढ़ जनपद इ चुनाव लड़ने की उनकी सम्भावना पर उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन अगर पार्टी कहेगी तो वह तैयार रहेंगे । पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन पांचों में राज्यों में बड़ी पार्टी है ऐसे में उसे अपना दिन बड़ा रखना चाहिए। प्रदेश सरकार पर हमला जारी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सरकार पूरी तरह से विफल है। सपा सरकार में छोटी-छोटी घटनाओं पर पत्र जारी करने वाले राज्यपाल आज गोरखपुर में बच्चों की मौत और शेल्टर होम की घटना को लेकर मौन साधे हैं। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक डा. संग्राम यादव, विधायक नफीस अहमद, एमएलसी राकेश कुमार यादव, एसके सत्येन, आशीर्वाद यादव, शिशुपाल सिंह आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment