.

.

.

.
.

महराजगंज:: अवैध शराब कारोबार का पर्दाफाश,400 ली0 अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार,06 फरार

फरार गैग सरगना राममिलन चौरसिया के पर बिलरियागंज मे अवैध अपमिश्रित शराब के परिवहन, भण्डारण व बिक्री के परिप्रेक्ष्य मे कुल 18 अभियोग पंजीकृत है
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ रविशंकर छवि द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के सिलसिले को जाए रखते हुए महराजगंज पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को थाना प्रभारी महराजगंज अश्वनी पाण्डेय अपनी टीम के साथ गस्त पर थे की मुखबिरने सूचना दिया कि ग्राम हमीरपुर के मुर्गी पालन केन्द्र पर कुछ व्यक्ति अवैध अपमिश्रित शराब बेचने के लिये भण्डारण किये हुये है। बताये स्थान पर दबिश दी गयी तो मुर्गी पालन केन्द्र पर अभियुक्त चन्द्रकेश उर्फ गुडडु 200-200 लीटर के 02 ड्रम मे कुल 400 लीटर अवैध अपमिश्रीत शराब के साथ गिरफ्तार हुआ तथा शेष अभियुक्तगण 1-राजेश यादव पुत्र बच्चा यादव ग्राम नौवरार देवारा जदीद प्रथम थाना महराजगंज , 2-छन्नू यादव उर्फ मन्नू पुत्र लौटू यादव ग्राम नौवरार देवारा जदीद प्रथम (बलई का पुरा )थाना महराजगंज,3-रामनिवास उर्फ प्रमुख पुत्र झब्बर यादव ग्राम नौवरार देवारा जदीद द्वितीय (महाजी)थाना महराजगंज 4-सन्तलाल उर्फ सन्तू निषाद पुत्र जवाहर निषाद ग्राम देवारा जदीद नेता नगरी थाना महराजगंज , 5-सोनू यादव पुत्र तिल्ठू यादव ग्राम सैदपुर बर्जी थाना कन्धरापुर,6-राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम चौरसिया ग्राम बहोरी फतेहपुर थाना बिलरियागंज भागने मे सफल रहे। पूछ -ताछ मे यह तथ्य प्रकाश मे आया कि राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम चौरसिया ग्राम बहोरी फतेहपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ इस गैंग का सरगना है जो अपने गैग के अन्य सदस्यो के साथ घाघरा नदी के किनारे और उसके पास गोरखपुर क्षेत्र से भी अवैध अपमिश्रित शराब तैयार कर जनपद आजमगढ के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे बिक्री के लिये अवैध परिवहन एवं भण्डारण करता है। उसी क्रम मे यह बरामदगी हुयी है। गैग सरगना राममिलन चौरसिया के विरुद्ध थाना बिलरियागंज मे अवैध अपमिश्रित शराब के परिवहन भण्डारण बिक्री के परिप्रेक्ष्य मे कुल 18 अभियोग पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
बरामदगी-200-200 लीटर के 02 ड्रम मे कुल 400 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब
पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0-188/18 धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधि0
गिरफ्तार अभियुक्त- चन्द्रकेश उर्फ गुडडु पुत्र रामकरन यादव ग्राम हमीरपुर थाना महराजगंज आजमगढ
फरार अभियुक्त-1-राजेश यादव पुत्र बच्चा यादव ग्राम नौवरार देवारा जदीद किता प्रथम थाना महराजगंज आजमगढ 2-छन्नू यादव उर्फ मन्नू पुत्र लौटू यादव ग्राम नौवरार देवारा जदीद किता प्रथम (बलई का पुरा ) थाना महराजगंज आजमगढ 3-रामनिवास उर्फ प्रमुख पुत्र झब्बर यादव ग्राम ग्राम नौवरार देवारा जदीद किता द्वितीय (महाजी) थाना महराजगंज आजमगढ 4-सन्तलाल उर्फ सन्तू निषाद पुत्र जवाहर निषाद ग्राम देवारा जदीद नेता नगरी थाना महराजगंज आजमगढ 5-सोनू यादव पुत्र तिल्ठू यादव ग्राम सैदपुर बर्जी थाना कन्धरापुर आजमगढ 6-राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम चौरसिया ग्राम बहोरी फतेहपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम-थाना प्रभारी महराजगंज अश्वनी पाण्डेय मय हमराहीयान

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment