सभासदों ने लगाया स्थानीय पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाई का आरोप,आक्रोश माहुल/आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र की माहुल नगर पंचायत मे चल रहे विकास सम्बन्धी कार्यों को रुकवाने और जाँच कराने की माँग सभासदों पर भारी पड़ता दिख रहा है। इस सम्बन्ध मे माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन बदरे आलम के द्वारा शनिवार को मुकामी थाने मे दी गई। तहरीर पर देर रात पुलिस ने एक सभासद और एक सभासद पति व अन्य अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जब की यहाँ के एक सभासद पति ने भी चेयरमैन और उनके भाई, ठेकेदार व मठ के खिलाफ जाति सूचक गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाने के बाबत दी गई तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीँ किया। ज्ञात हो की माहुल नगर पंचायत के वार्ड -न01 संत कबीर नगर मे नाली और इंटरलाकिँग निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्बारा व्यापक अनियमितता को लेकर सभासदों द्बारा निर्माण कार्य रुकवा देने के बाद गुरुवार को यहाँ के चेयरमैन और सभासदो के बीच वाक युद्ध शुरू हो गया था और दोनो पक्ष शनिवार को अहरौला थाने पहुँचे और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुये पुलिस को मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर दिया था । दोनो पक्षों की तहरीर पाने के बाद पुलिस ने चेयरमैन बदरे आलम की तहरीर पर वार्ड न0 8 के सभासद खालिद पुत्र इमरान एवं वार्ड न04 के सभासद पति प्रह्लाद पुत्र रामरूप व अन्य अज्ञात के खिलाफ रंगदारी माँगने व जान माल की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वही अनुसूचित जाति के सभासद पति प्रह्लाद की चेयरमैन और उनके भाई व ठेकेदार के मठ के खिलाफ जाति सूचक गाली,जान माल की धमकी के आरोप वाली तहरीर पर पुलिस ने.कोई कार्यवाही नहीँ किया। जिससे सभासदों मे आक्रोश व्याप्त है तथा पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही चर्चा का विषय बन गई है। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष अहरौला अयोध्या तिवारी ने बताया की दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुये तहरीर दिया है सत्यता की जाँच पुलिस कर रही उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment