.

.

.

.
.

लालगंज :ग्रामीण न्यायालय के लिए भवन उपलब्ध कराने की मांग ले अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

लालगंज /आज़मगढ़: ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर शनिवार को लालगंज के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी किया। बताया जाता है कि ग्रामीण न्यायालय की स्थापना हेतु भवन कि मांग कि गयी है किन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा भवन उपलब्ध कराने में विलम्ब किया जा रहा है। इसको लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने भवन अविलम्ब उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में नागेन्द्र सिंह, राम सेवक यादव, समर बहादुर सिंह, धर्मेश पाठक, हामिद अली, शीतला प्रसाद राय, लालजीत यादव, विजय तिवारी, विन्ध्य वासिनी राय, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, रतन कुमार, शिव प्रकाश यादव, अशोक कुमार अस्थाना, पंचम चौहान, राजनाथ यादव, राम स्वारथ सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment