.

.

.

.
.

लालगंज::विधायक की उपस्तिथि में में प्रधान प्रतिनिधि ने बंटवाए 130 डस्टबिन

लालगंज/आजमगढ़। सोमवार को देवगांव के मिर्जापुर ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि विद्युत प्रकाश चौरसिया ने 130 व्यक्तियों को डस्टबिन वितरित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत लालगंज लाल सिंह, एपीओ राहुल पाठक, अधिशासी अभियंता अशोक यादव, रामलीला समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौरसिया, डॉ अखलाक अहमद, ग्राम सचिव यशवंत, अहेमर वकार, सोनू, कृष्णानंद, अशोक प्रजापति, अखिलेश, कन्हैया मोदनवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रधान प्रतिनिधि विद्युत प्रकाश चौरसिया के अनुसार बाजार के लिए विधायक ने दो सामुदायिक शौचालय बनवाने का तथा डस्टबिन के उपयोग के उपरांत कचरा निस्तारण हेतु,उन्हें बैटरी चालित वाहन दिये जाने का आश्वासन दिया। जिससे कचरा एकत्र कर एक निश्चित स्थान पर रखकर उससे कंपोस्ट खाद बनाए जाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर बिजली के जर्जर तार बदले जाने की भी उनसे मांग की गई। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment