.

बिलरियागंज में भी बरामद हुई 60 लाख की अवैध शराब,03 गिरफ्तार

आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने छापा मार कर शुक्रवार की भोर में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मौके से तीन कारोबारी गिरफ्तार कर लिए गए। जबकि आठ कारोबारी पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। मौके पर एक हजार लीटर से अधिक मिलावटी शराब के साथ अन्य उपकरण बरामद किया गया।मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की भोर में लगभग चार बजे बिलरियागंज थाने की पुलिस के साथ ही स्वाट टीम ने कोठिहर किशुनदेवपुर गांव निवासी छोटू सिंह के कच्चे मकान में छापेमारी की। इस दौरान मौके से पांच ड्रम में एक हजार लीटर अपमिश्रित देशी शराब (मिथाईल अल्कोहल),80 पेटी में 36 सौ शीशी अवैध शराब, मारूति अल्टो कार में 10 पेटी में 450 शीशी अवैध शराब बरामद किया गया। इसके अलावा एक हजार खाली प्लास्टिक की शीशी,एक हजार ढक्कन, 58 पत्ता रैपर लैला ब्रांड व बांबे विस्की,बारकोड स्टीकर, एक लीटर कैरामल(शराब को रंग देने वाला केमिकल),एक तमंचा भी बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये तक होने का अनुमान है।
एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार परशुराम यादव पुत्र बहादुर यादव ,अखिलेश पासी पुत्र बिशुनधारी पासी बिलरियागंज थाने के शहाबुद्दीनपुर और छोटू सिंह पुत्र अरूण सिंह कोठिहार गांव का निवासी है। छापेमरी के दौरान अवैध शराब कारोबारी पुलिस पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने में भी पीछे नहीं रहे। पुलिस ने बचाव करते हुए तीन को धर दबोचा,जबकि गैंग के आठ सदस्य भाग निकले। फरार होने वालों में पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा का साथी प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव भी शामिल है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment