.

.

.

.
.

हरिहरपुर : संस्था ने पेपर के थैले बाँट पॉलिथीन के बहिष्कार को किया जागरूक

आजमगढ़: पर्यावरण को संरक्षित करने और पॉलिथीन बैग पर लगी रोक को धार देने के लिए सामाजिक संस्था ट्रस्ट फार रूरल हरिटेज एंड डेवलपेंट द्वारा हरिहरपुर गांव में एक जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमे चाचा नेहरू प्राइमरी स्कूल हरिहरपुर के बच्चों व शिक्षिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था प्रबंधक अरविन्द यादव ने कहा कि आगामी पीढ़ियों को अच्छा पर्यावरण देने के लिए हमें आज से ही पर्यावरण को संरक्षित करना पड़ेगा। इसीलिए सरकार द्वारा प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल न करके जूट, कपड़े या पेपर थैले का इस्तेमाल हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत यूथ क्लब परियोजना भी चलायी जा रही है। अभियान को तेज करने के लिए शुक्रवार को हरिहरपुर गांव में पेपर से बने थैले बांटे गये। पेपर का थैला मिलने पर हर ग्रामीण ने अभियान की सराहना किया। इसके बाद यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा एक नाटक का भी मंचन किया गया। इस दौरान उदय, दीपराज, आदर्श कमलेश मिश्र, सहित संस्था सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, व ग्रामीण मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment