.

.

.

.
.

बिना विजिट ग्रामों को ओडीएफ न कराये,अच्छे कार्य पर बीडीओ होंगे सम्मानित-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 02 सितम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ओडीएफ करने के सम्बन्ध में  समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी जो बेसलाईन सुची का एमआईएस करने है, उसमें जितने मृतक, अपात्र, डुप्लीकेट तथा दुसरे गांव से सम्बन्धित है उसे हटाते हुए बेसलाईन सर्वे सुची में पात्र का नाम शामिल करे, तथा इसी साथ उन्होने कहा कि जो गांव ओडीएफ करने है उसकी पहले जांच कराये तथा यह भी देख ले कि सूची के अनुसार पैसा प्राप्त हुआ है कि नही। बिना विजिट किए हुए ग्रामों को ओडीएफ न कराये। उन्होने कहा कि जब भी ओडीएफ का प्रस्ताव प्राप्त हो तो उसमें खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत के हस्ताक्षर भी होना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी द्वारा शौचालय के एमआईएस की समीक्षा ब्लाकवार किया जिसमे पाया गया कि पल्हनी में 279, पवई में 5383, हरैया मंे 6987, तहबरपुर मंे 5306, अतरौलिया में 2155 तथा लालगंज में 1102 शौचालयों का एमआईएस पेन्डिगं है। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में एमआईएस पूर्ण करना सुनिश्चित करे।
उन्होने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधान से मिलकर समूह में शौचालय बनवाना सुनिश्चित करे तथा मैटेरियल में बालु, सीमेन्ट, ईट, सरिया, दरवाजा थोक मे मगवाये तथा सबसे पहले सुपर स्ट्रक्चर बनवाकर जीओ टैग कराना सुनिश्श्चित करे तत्पश्चात तत्काल गढढ़ा भी बनवाना सुनिश्चित करे।
उन्होने कहा कि ओडीएफ कराने में जो खण्ड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत अच्छा कार्य करेगा उसको सम्मानित भी किया जायेगा तथा साथ ही जो खराब कार्य करने उसके खिलाफ सख्त कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment