.

स्वच्छता ही सेवा:चौपाल लगा डीएम ने समझाया,अपनी सेहत व इज्जत के लिए शौचालय बनवायें

आजमगढ़ 25 सितम्बर 2018-- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा-02018 के अन्तर्गत अन्त्योदय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा विकास खण्ड मोहम्मदपुर के ग्राम पंचायत अदरसपुर में चैपाल लगाकर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण तथा साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय मानक के अनुसार बनवायें तथा शौचालय बनवाने के बाद उसका प्रयोग भी करें। उन्होने कहा कि शौचालय दो गड्ढ़ों वाला ही होना चाहिए तथा शौचालय में लगे हुए दरवाजे बाहर की तरफ खुलना चाहिए। इसी के साथ-साथ उन्होनेे ग्रामीणों को खुले में शौच करने से होने वाली बिमारियों के बारे में बताया तथा उन्होने कहा कि अपनी सेहत व इज्जत के लिए शौचालय बनवायें।
इसी के साथ-साथ उन्होने ग्रामीणों से कहा कि अपने दरवाजे के आस पास की सफाई करें तथा कूड़े को एक निश्चित स्थान पर ही डालें, तथा अपने आस पास के लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही स्वास्थ्य की पहली सीढ़ी है, स्वच्छता के बिना स्वास्थ्य की परिकल्पना नही की जा सकती है’’ तथा उन्होने ग्रामीणों से अपील किया कि साफ सफाई रखने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, न गन्दगी करें, न दूसरों को करने दें।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अदरस में बने हुए शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया तथा बने हुए शौचालय के लिए गड्ढ़ा खोदकर अपना श्रमदान भी किया तथा झाड़ू लेकर साफ-सफाई भी किये। उन्होनेेे स्वयं साफ-सफाई में श्रमदान करके ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि सफाई के प्रति जागरूक रहें, तथा वातावरण को साफ सुथरा रखें।
इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा बताया गया कि हम लोगों के पास मड़ई है, तथा हम लोगों के पास रहने के लिए मकान नही है, इस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास मोहम्मदपुर संतोष नारायण गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास मड़ई है उनकी सूची तैयार कर प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने की कार्यवाही करें तथा इसी के साथ-साथ ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि इस गांव में जितने राजमिस्त्री हैं तथा जो लेबर का कार्य करते हैं उनकी सूची तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर संतोष नारायण गुप्ता, एडीओ पंचायत बाल चन्द्र यादव, ग्राम प्रधान राजेश चैहान तथा अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment