आजमगढ़ : मंगलवार को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर डी0पी0ए0 जनपद शाखा आजमगढ़ के मंत्री श्री सूबेदार यादव (चीफ फार्मेसिस्ट) द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ में श्री आर0पी0 गौतम (चीफ फार्मेसिस्ट) के अध्यक्षता में किया गया जिसमें जनपद के समस्त फार्मेसिस्टों द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर श्री रामचनद्र यादव प्रान्तीय अध्यक्ष (होम्योपैथिक) द्वारा विस्तार से जनता के स्वास्थ्य के लिए फार्मेसिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। श्री ए0के0 भारती फार्मेसिस्ट द्वारा बताया गया कि विश्व फार्मेसिस्ट दिवस वर्ष 2009 से पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। जनपद भर से आये अन्य फार्मेसिस्टों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। श्री सूबेदार यादव (मंत्री) द्वारा बताया गया कि इस वर्ष का थीम अन्तर्राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन द्वारा Pharmacist is your medicine expert दिया गया है। श्री यादव द्वारा सभी फार्मेसिस्टों को इस थीम से प्रेरणा लेकर जनता की सेवा में तत्पर रहने हेतु आग्रह किया गया। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री आर0पी0 गौतम (चीफ फार्मेसिस्ट) द्वारा तीन बजे कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा कर दी गयी। इस अवसर पर जनपद के अन्य फार्मेसिस्ट श्री मकसूद खाॅ, श्री सागर,श्री श्रीकान्त चर्तुवेदी, श्री मुसाफिर यादव, श्री राजमणि, श्री रामअवध यादव, श्री रामानन्द यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment