.

.

.

.
.

अपराध गोष्ठी :मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रख इन्हे रोका जाये - पुलिस अधीक्षक

यातायात नियमों पर जागरूक करें: पॉक्सो एक्ट के मामलों में प्रभावी पैरवी करने की निर्देश 
आजमगढ़ : पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रविशंकर छवि द्वारा एक अपराध गोष्ठी की गयी जिसमें जनपद आजमगढ़ के समस्त क्षेत्राधिकारी गण, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एव शाखा प्रभारी गण द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें जनपद में अपराध नियंत्रण एवं आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न करने हेतु निम्न दिशा निर्देश दिये गये। थाने पर आने वाली आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी शिकायतो का गम्भीरता पुर्वक निस्तारण करे। थाने की बाउड्री वाल के बाहर 100 डायल,1090, महिला सुरक्षा, एवं मानवाधिकारो से सम्बन्धित कानूनी प्राविधान तथा यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने की जागरूक्ता सम्बन्धि स्लोगन अंकित कराये जाए। उन्होंने कहा कि थानों की साफ-सफाई, रंगाई-पूताई, पानी, प्रकाश, एवं मेस की व्यवस्था अच्छी रखी जाए।
अपराध के घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान घटना स्थल का फोटोग्राफ, विडियोग्राफ, एवं मौखिक साक्ष्य के साथ भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किया जाए एवं विवेचनाओं का निस्तारण समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाय। पॉक्सो एक्ट के मामलों में प्रभावी पैरवी की जाय। अभ्यस्थ अपराधियों को हर हाल में पाबन्द कराया जाय। सक्रिय अपराधियों का गैंग पंजीकृत कराकर सतत निगरानी रखी जाय। कुर्की के बाद के वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु मफरूर की कार्यवाही करायी जाए। मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रखी जाये एवं इन्हे रोकने का हर सम्भव प्रयास किया जाय।
एसपी ने बीट प्रणाली चुस्त -दुरूस्त रखने के निर्देश दिए ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment