.

.

.

.
.

अ.भा.चित्रांश महासभा:दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त समेत चित्रांश बंधुओ का हुआ सारस्वत सम्मान


आजमगढ़: पूर्वांचल अध्यक्ष के मार्गदर्शन और संस्था संरक्षकगण एवं अध्यक्ष श्री सुवाष चन्द श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक प़कोष्ठ के प़भारी श्री अरविन्द चित्रांश के प़यास व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के सहयोग से चित्रांश परिवार के सम्मानित सदस्य गणो का सारस्वत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिवार के साथ आदरणीय श्री संजय कुमार श्रीवास्तव (आई.ए.एस.) राज्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली और चंडीगढ़ थे । आप का अभिनंदन और सारस्वत सम्मान संस्था के संरक्षक श्री दीनानाथ लाल व डी•ए•वी• पी• जी• कालेज के प्रबंधक श्री आनन्द प्रकाश व संस्था अध्यक्ष सुबाष चन्द द्रारा माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह के साथ ही भगवान चित्रगुप्त जी का चित्र देकर किया गया। डी•ए•बी•इंटर कालेज प्रबंधक विजय कुमार अधिवक्ता, डी.ए.वी.पी•जी• कालेज की प्राचार्य डॉ सुचिता श्रीवास्तव, पूर्व प्रचार्य डां•निरकांर प़साद , पूर्वाचल अध्यक्ष भानूप़साद ने भी माला पहना कर सम्मान करने के साथ संस्था के महामंत्री द्वारा मानपत्र पढ़कर भेंट किए। इस अवसर परसिविल कोर्ट के सेवा निवृत संतोष श्रीवास्तव , डां•राजेन्द़ प़साद ,कलेक्ट्रेट के के•सी• बाबू, पी•जी •कालेज के नव निर्वाचित प्रबंधक आनंद प्रकाश, मऊ में नव नियुक्त विशेष लोक अभियोजन विमल कुमार, सेन्टृल बार में नव निर्वाचित मंत्री दिनेश चन्द व तमसा परिवार एवं संस्था के सांस्कृतिक प्रभारी भाई अरविंद चित्रांश को मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह, भगवान चित्रगुप्त जी का चित्र देकर सम्मान किया गया । समस्त सम्मानित चित्रांश का मान-पत्र अलग -अलग चित्रांश भाईयो दारा पढ़ कर भेट किया गया । उड़ीसा, कटक अंतरराष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल में कई अवार्ड से सम्मानित कु. जानवी श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि आज मेरा सम्मान घर में हो रहा है , यह-बहुत ही सुन्दर लग रहा है, जब मै घर जा कर बच्चो को बताऊगा तो बहुत खुश होगे । उन्होंने समस्त चित्रांश परिवार को बहुत-बहुत बधाई दी ,उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है की हम आप लोगों के साथ आज अपने बहुत सारे पूराने लोगो से मिल रहे है और जो मान-पत्र में मेरे सम्बंध मे लिखा गया है, उतना मेरे अन्दर गुण नही है। उन्होंने कहा की मैंने देखा की सुबह सुबह नदी के किनारे सफाई, स्वच्छता और पौधारोपण जैसे महाअभियान में पुरुष महिलाएं और बच्चे सभी लोग मिलकर इतनी ईमानदारी, लगन से इतने दिनों से पौधारोपण करते आ रहे हैं ,वाकई आजमगढ़ के सभी स्वयंसेवी संगठन बधाई के पात्र हैं और विशेष बधाई के पात्र अरविंद चित्रांश हैं जो हमें पौधारोपण के लिए बुलाए और महान तमसा परिवार से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर भारतीय चित्रांश महासभा के उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ,इनकी धर्मपत्नी श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव , इनकी धर्मपत्नी श्रीमती राविती देवी, अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ,इनकी धर्मपत्नी श्रीमती माया ,महामंत्री जे•पी•श्रीवास्तव इनकी धर्म पत्नी श्रीमती कुसुम लता ,सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ,राजेश टेंट हाउस से राजेश श्रीवास्तव ,पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश , विनीता सिंह, सारिका श्रीवास्तव,डॉ अशोक फिजियोथिरैपिस्ट , राय अनूप कुमार, रविशंकर लाल , पंकज श्रीवास्तव अधिवक्ता पी•ए•सी•गेट, सुरेन्द अकाउंट ,राकेश कुमार अधि.सिधारी चम्मू भैया अधिo, सर्वेश लाल अधि.बूढनपुर, दुर्गा प़साद अस्थाना पूर्व प़चार्य,डां.राजेंद्र प्रसाद टाडीें, नागेन्द लाल संस्था कोषाध्यक्ष, सुरेन्द लाल अध्यापक, आनन्द प़काश विकास भवन, शीतला प्रसाद , अजीत वर्मा, अशोक अस्थाना , अपूर्व, अवन्तिका ,पूर्व विकास खंड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, हरिश्चचन्द अस्थाना, मनोज कुमार संस्था मीडिया प्रभारी, आदि उपस्थित रहे ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम के फिल्म अभिनेता ध्रुव, हिमांशु श्री, विशाल ,माही चित्रांश , अंशिका चित्रांश, रोहिणी श्रीवास्तव, जानवी श्रीवास्तव और संचालन राय अनूप कुमार ,वेदांती वर्मा के साथ ध्रुव, महामंत्री जगदंबा प्रसाद, अरविंद चित्रांश आदि लोगों ने सामूहिक रूप हर मौके पर अलग अलग तरीके से किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment