.

.

.

.
.

मेहता पार्क समेत कलेक्ट्रेट भवन के बाहर की गतिविधि पर सीसी टीवी कैमरे की नजर होगी

आजमगढ़: जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित मेहता पार्क में लगी डा. आंबेडकर प्रतिमा को शनिवार को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। बसपा के धरना-प्रदर्शन के बाद नई प्रतिमा स्थापना से पहले सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। अब डा. अम्बेडकर प्रतिमा और मेहता पार्क के साथ ही कलेक्ट्रेट भवन के बाहर की हर गतिविधि पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर रविवार को पांच सीसी टीवी कैमरे लगाए गए। इसमें एक सीसी टीवी कैमरा कलेक्ट्रेट भवन की पश्चिमी दीवार पर और चार कैमरे मेहता पार्क में लगाए जा रहे हैं। इन सभी कैमरों का कंट्रोल रूम नंबर 25 से रहेगा। मेहता पार्क में स्थापित डा. आंबेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। लोगों की मांग पर जिला प्रशासन ने नगर पालिका प्रशासन को इसकी सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका के जेई ने कर्मचारियों से पूरे पार्क की पैमाइश कराई। तय हुआ है कि पार्क की चहारदीवारी को 15 फीट ऊंची करके उसके ऊपर ग्रिल लगाई जाएगी। इसके लिए पार्क की पुरानी दीवार हटाकर नई दीवार का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही प्रतिमा के चबूतरे को स्टील की ग्रिल से घेरा जाएगा जिससे कोई आसानी से अंदर न पहुंच सके। उधर, कलेक्ट्रेट भवन के ग्राउंड फ्लोर से बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए लगभग आधा दर्जन सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की भी कवायद तेज हो गई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment