.

.

.

.
.

बिलरियागंज:अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,कार के साथ भारी मात्रा में शराब,पैकिंग सामग्री बरामद,01 गिरफ्तार


04 अन्य फरार अवैध शराब कारोबारियों की पुलिस कर  रही सरगर्मी से तलाश 
आजमगढ़: जिले की बिलरियागंज थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक कारोबारी को दबोच लिया। जबकि उसके चार साथी फरार हो जाने में कामयाब रहे। पुलिस फरार अवैध कारोबारियों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगडी के नेतृत्व में एसओ संजय कुमार ने मय हमराह फोर्स व मय आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से ग्राम मधनापार मे मारुति जेन वाहन से एक ड्रम मे दो सौ लीटर व तीन पेटी, प्रत्येक पेटी मे 45-45 शीशी कुल 180 शीशी तथा ट्यूबेल के कमरे से एक ड्रम मे दो सौ लीटर व एक पेटी मे 45 शीशी मिलावटी अवैध शराब व 940 शीशी, खाली प्लास्टिक की प्रत्येक मे मात्रा 200 डस् व 900 ढ़क्कन व एक बैण्डल रैपर व एक बैण्डल बार कोड स्टीकर एक लीटर कैरामन शराब को रंग देने वाला केमिकल पांच बोतल बिसलेरी पानी भरा हुआ, प्रत्येक बोतल में 20 लीटर व दो बोतल खाली, एक अदद प्लास्टिक की कुप्पी, एक अदद प्लास्टिक मग व 20 अदद गत्ता, 2 अदद प्लास्टिक की खाली बाल्टी 20-20 लीटर व एक अदद पाकेट डायरी बरामद किया गया । कुल मिलाकर 1000 लीटर लगभग अवैध शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम सुबेदार उर्फ विजय उर्फ फुटकर यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी ग्राम मधनापार थाना बिलरियागंज शामिल हैं। जबकि फरार अभियुक्तों में प्रदीप यादव पुत्र रामबदन, परशुराम यादव पुत्र बहादुर यादव, अखिलेश पासी पुत्र विशुनधारी एवं रामकेश पासी पुत्र विशुनधारी शामिल हैं। सभी फरार आरोपित बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबुददीनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान एक अदद चार पहिया वाहन मारूति जेन, दो ड्रम लगभग 400 लीटर व 180 शीशी,प्रत्येक मे मिलावटी अवैध शराब, 940 शीशी खाली प्लास्टिक की प्रत्येक मे मात्रा 200 डस् व 900 ढ़क्कन व एक बैण्डल रैपर व एक बैण्डल बार कोड स्टीकर एक लीटर कैरामल य शराब को रंग देने वाला केमिकल, पांच बोतल बिसलेरी पानी भरा हुआ प्रत्येक बोतल में 20 लीटर व दो बोतल खाली, एक अदद प्लास्टिक की कुप्पी एक अदद प्लास्टिक मग व 20 अदद गप्ता, 2 अदद प्लास्टिक की खाली बाल्टी 20.20 लीटर की व एक अदद पाकेट डायरी बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार, उपनिरीक्षक अजीत दूबे व रमाशंकर यादव, हे0का0 सहदेव राम, का0 धुरन्धर प्रसाद, अमरजीत गौड, जितेन्द्र यादव व का0चा0 मनीचन्द यादव शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment