.

.

.

.
.

पीएम के जन्मदिन 17 सितंबर से सेवा सप्ताह मनाएगी भाजपा,आयुष्मान भारत योजना को करेंगे जागरूक

आजमगढ़:  भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों व आयुष्मान भारत के मण्डल प्रभारीयों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुइ । बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रिय महामंत्री सहजानन्द राय उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह ने किया बैठक का संचालन आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह कौशिक ने किया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय महामंत्री सहजानन्द राय ने बताया कि आगामी 16 सितंबर को परमश्रद्धेय भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सभी विधानसभाओं में काव्यांजलि पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय महामंत्री ने आगे बताया कि केन्द्र सरकार पं.दीनदयाल उपाध्याय के अन्तयोदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गरीबों, दलितों शोषितों, वंचितों,किसानों, युवाओं, महिलाओं के कल्याण के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर कार्यरत है । देश के जनप्रिय प्रधानमंत्री मोदीजी का जन्मदिन 17 सितंबर को है । हम सब उनके जन्मदिन को प्रतिवर्ष सेवा दिवस के रुप में मनातें है। 25 सितंबर को एकात्ममानववाद के प्रणेता व भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन है । 17 सितम्बर से 25 सितम्बर 2018 तक पूरा सप्ताह अटल जी की याद में सेवा सप्ताह के रुप में मनाकर उनको कार्यान्जली देने का कार्यक्रम आयोजित करना है।जिसके अन्तर्गत 17 सितम्बर को सभी मंडलो में विभिन्न स्थानों पर मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी मंडलो में मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों का फ्री मेडिकल चेकप व दवा वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना जिससे देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा हेतु आयुष्मान भारत योजना की ऐतिहासिक घोषणा हुई है। इस सेवा सप्ताह के माध्यम से लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोग आयुष्मान भारत योजना से जुडकर उसका लाभ उठा सके।
सभी कार्यक्रमों की तैयारी के लिए सभी मंडलो मे 15 सितम्बर को बैठक होनी है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र सिंह, पूर्व सांसद रमाकान्त यादव,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, डा.श्याम नरारन सिंह ,डा.भक्त वत्सल,डा.अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, फूलचंद भारती, जिला महामंत्री ध्रुव सिंह, जगत नरायण गौड, हरीश तिवारी,जिला मंत्री महेंद्र मौर्य,हरि प्रकाश राय,नागेन्द्र पटेल,विवेक सिंह सोनू,दीनू जायसवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा अभय दत्त गोड ,विनय प्रकाश गुप्ता ,रामेश्वर बर्नवाल मृगांक शेखर सिन्हा विजय पटेल,हरि प्रकाश राय,अश्वनी मिश्रा, राजेश विश्वकर्मा, राजबहादुर, अमित सिंह, जनार्दन निषाद, प्रेमशंकर यादव के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment