.

.

.

.
.

बरदह: शिकायत पर एहतियातन धर्मस्थल का निर्माण कार्य रुका,लिखित आदेश पर हो निमार्ण -पुलिस

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव में 15 वर्ष पहले मकतब का निर्माण हुआ था, जिसमें बच्चे पढ़ते हैं वर्तमान उसी के परिसर में मस्जिद बनाने का काम चल रहा था जिस पर एक व्यक्ति ने रविवार की सुबह अपने मोबाइल से पुलिस अधीक्षक को सूचित किया कि बेलवाना गांव में अवैध रूप से मकतब में मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर विवाद हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया और कहां जब तक कोई लिखित परमिशन नहीं मिल जाती तब तक निर्माण कार्य नहीं होगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा हमें सूचना मिली थी जिस पर मैं मौके पर गया था मामला सही पाया गया। दोनों पक्षों को बुलाकर समझा दिया गया है की आप लोग के बिना किसी लिखित आश्वासन के निर्माण कार्य नहीं होगा। वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान मोहम्मद सालिम का कहना है कि मकतब के साथ साथ मस्जिद भी है। जो गांव वालों की सहमति से पन्द्रह वर्ष पहले निर्मित हुई थी ,पहले सिर्फ पांच वक्त की नमाज ही आदा होती थी, विगत वर्षों से नमाजियों द्वारा जुमा,(शुक्रवार) की भी नमाज अदा की की जाती है। उसी मस्जिद के आगे वाले मीनार का निर्माण किया जारहा था। जिसे गांव वालों की शिकायत पर पुलिस ने निर्माण कार्य रोक दिया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment