.

.

.

.
.

एससी/एसटी एक्ट 2018 के विरोध में बंद कराया गया सठियांव बाजार

आजमगढ़: सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को सरकार द्वारा अधिनियम के जरिये बदले जाने से सवर्ण समाज में खासी नाराजगी व्याप्त है। जिसको लेकर रविवार को आजाद भगत सिंह युवा वाहिनी के बैनर तले सठियांव बाजार को बंद कराया गया। जिसकी अगुवाई ओंकार सिंह व अवनीश पांडेय ने किया। हनुमान मंदिर से निकलकर युवाओं ने सठियांव चौराहों की सभी दुकानों को बंद कराया । इसके बाद स्टेशन के आस-पास की भी दुकानों को बंद रखने की अपील किया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट जिन्दाबाद, एससी-एसटी एक्ट संशोधन करो का नारा बुलंद किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए एससी-एसटी एक्ट 2018 प्रताड़ना बचाओ मंच के संयोजक गोविन्द दुबे ने एससी एसटी एक्ट 2018 को काला कानून बताते हुए कहा कि जिस तरह अध्यादेश लाकर संसद में एससी-एसटी एक्ट का कानून बनाया गया है उससे अब इसका दुरुपयोग होगा। एक्ट के प्रावधान में तत्काल संशोधन किया जाये ताकि सवर्ण, पिछड़ों का शोषण न हो सके।
वाहिनी के ओंकार सिंह व अवनीश पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा एक तरफ सबका साथ सबका विकास की बात करती है, दूसरी तरफ एससी-एसटी कानून के लिए अध्यादेश लाना कहीं न कहीं जातीय विवाद भड़का कर सरकार अपना राजनीति हित साध रही है। मात्र राजनीति लाभ के लिए एक समाज के लोगां की अनदेखी करना अनुचित है। केंद्र सरकार को तत्काल इस एक्ट पर विचार करना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाये। शीध्र ही सरकार ने इस पर संशोधन नहीं किया तो आगे भी विरोध जारी रहेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बैठक में अरूण पाठक, अजय पांडेय, विवेक राय, रजनीश राय, विक्की सिंह, बजरंग सिंह, विकास मिश्रा, रत्न पांडेय, सुभाष सिंह, मानेन्द्र, डिम्पू, आशीष, कमलेश यादव, रवि श्रीवास्तव, विनीत सिंह रीशू, दिनेश सिंह, सौरभ पांडेय, राजीव पाठक, बबलू सिंह, अश्वनी मिश्रा, रिंकू सिंह, पप्पू पांडेय, अप्पू सिंह, रोशन सिंह, छोटू सिंह, शुभम सिंह, गणेश चौहान, बाबू चौहान, मुन्ना सिंह, प्रदीप शाह, कन्हैया पांडेय, कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment