.

.

.

.
.

तरवा::प्रधान व कोटेदार के समर्थकों में संघर्ष, कई घायल,दोनो पक्ष से पड़ी तहरीर

बोंगरिया/आजमगढ़। तरवा थाने के बीबीपुर गांव में रंजिश को लेकर सोमवार को सुबह ग्राम प्रधान और कोटेदार समर्थकों में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के बीच जम कर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर चले। एक पक्ष से ग्राम प्रधान पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से कोटेदार सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों की सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही हमलावर भाग निकले। इस दौराप पुलिस को एक पक्ष की बाइक मौके पर मिली। इस संबंध में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। तरवा थाने के बीबीपुर गांव में कोटेदार और महिला ग्राम प्रधान के परिवार के बीच रंजिश चली आ रही है। प्रधान पुत्र ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। इसकी अभी जांच होनी है। इससे पूर्व ही सोमवार को सुबह कोटेदार ग्राम प्रधान के एक समर्थक के दरवाजे पर पहुंच गया। वहां किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई। इतने में दोनों पक्ष लाठी-डंडे से लैस हो कर एक-दूसरे पर हमला कर दिए। हमले में ग्राम प्रधान का पुत्र 30 वर्षीय रविकांत पुत्र प्रदीप, 35 वर्षीय सईद अंसारी पुत्र अब्दुल अंसारी और 48 वर्षीय आनंद सिंह पुत्र लालधर सिंह घायल हो गए । दूसरे पक्ष से कोटेदार 40 वर्षीय शेर बहादुर सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह और 35 वर्षीय रामबहादुर सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह घायल हो गए । दोनों पक्षों के घायलों को पुलिस ने तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,जहां जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment