आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रैदोपुर काली चौरा मोहल्ला स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में बीते 19 जुलाई को मृत हालत में मिले युवक के पिता ने रविवार को शहर कोतवाली में बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के एलवल मोहल्ला निवासी विनोद कुमार पांडेय का आरोप है कि मुंबई में स्थित एक होटल में मैनेजर पद पर कार्यरत उनका पुत्र ऋषभ पांडेय गत 17 जुलाई को मुंबई से घर आया था। 19 जुलाई की शाम वह घर से दोस्तों से मिलने की बात कह कर निकला था। रात करीब नौ बजे जब ऋषभ घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल फोन पर काल कर जानकारी ली गई। उस दौरान ऋषभ ने बताया कि मैं अपने दोस्तों के साथ सिधारी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित दावत में शामिल हूं।जल्द ही घर लौटूंगा लेकिन देररात ऋषभ काली चौरा स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में निर्जीव हालत में पड़ा मिला। पुलिस की मदद से ऋषभ को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के पिता विनोद कुमार पांडेय ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए मृत बेटे के दोस्त सत्यम पुत्र योगेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामले की विवेचना शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह को सौंपी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment