.

बैठक में सपा नेताओं ने 'छोटे लोहिया' स्व0 जनेश्वर मिश्र को श्रद्धापूर्वक नमन किया

आजमगढ़: प्रख्यात समाजवादी विचारक, चिंतक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। पार्टी की मासिक बैठक कलेक्ट्री कचहरी स्थित स0पा0 कार्यालय पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता हवलदार यादव एवं संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया। बैठक में स्व0जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि स्व0 जनेश्वर मिश्र जी का जीवन अनुकरणीय रहा है। ’मिनी लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र जी आजीवन समाजवाद के रास्ते को मजबूत करने में लगे रहे। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्र के सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पिछड़े वर्गों, दलितों के हक की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी आजीवन समाजवादी सिद्धान्तों के ध्वजवाहक बने रहे।
पूर्व मंत्री वसीम अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्हांने जनेश्वर मिश्र को महान समाजवादी नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने डा0राममनोहर लोहिया के समाजवादी सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुॅचाया। श्री अहमद ने कहा कि प्रदेश में विकास और जन कल्याण के काम ठप हैं। अखिलेश जी के द्वारा कराये गये कार्यां को अपना बता कर मुख्यमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि भाजपा सरकार के जनविरोधी रवैये का पर्दाफाश करें।
स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व0 जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी आंदोलन के महान योद्धा थे। जनेश्वर मिश्र सदैव नेता जी के साथ कंधा से कंधा मिला कर जनता के हितों के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष किये। श्री यादव ने कहा कि स0पा0कार्यकर्ता 6 अगस्त से समाजवादी पार्टी कार्यालय से साइकिल यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त तक बूथ कमेटी बना कर पार्टी कार्यालय पर जमा कर दें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों के हितों पर प्रहार कर रही, जिसके खिलाफ लामबंद होने की जरूरत है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित होगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दें। श्री यादव ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
बैठक में विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव, कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर, श्यामबहादुर सिंह यादव, श्यामनरायन यादव, गुड्डी देवी, चन्द्रशेखर यादव, शिवमूरत, बेचई सरोज, प्रेमा यादव, सुनीता सिंह, राजाराम सोनकर, बर्मन यादव, हरिश्चन्द्र, जयराम पटेल, रामाश्रय चौहान, अशोक, राजनरायन यादव, राजाराम सिंह, डा0हरिराम सिंह यादव, राजाराम सिंह, गिरीशचंद मौर्य, शोभनाथ यादव, सूरज राजभर, दुर्ग विजय राम आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment