.

लक्ष्य के 52 प्रतिशत बच्चों को पिलाई गयी पोलियो रोधी दवा, एक भी बच्चा ना छूटे-डीएम

आजमगढ़ 05 अगस्त -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने महिला अस्पताल मे फीता काटकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो बूथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होेने कहा कि पोलियो उन्मूलन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में सभी के सहयोग की अपेक्षा किया। उन्होने कहा कि आज पोलियो बूथों पर पोलियो की टीम द्वारा पोलियो की खुराक पिलायी जा रही है। उन्होने जनपद वासियों से अपील किया कि पोलियो बूथ पर अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को ले जाकर पोलियो का ड्राप पिलाए। उन्होने कहा कि पोलियो एक भंयकर लाइलाज बीमारी है। अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद जिन्दगी के पिलाने में लापरवाही कदापि न करें।
उन्होने कहा कि आज जो बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित हो जायेगा उसे पोलियो की टीम द्वारा घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायेगी। सभी डाक्टर अपनी-अपनी जिम्मेदारियो को निर्वहन करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करके यह देख ले कि कि पोलियों की खुराक पीने से 0-5 वर्ष तक का एक भी बच्चा छूटने न पाये।
कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकन्त द्विवेदी ने बताया कि कहा कि जनपद के 0-5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 2402 पोलियो बूथ, 1187 घर-घर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए टीम, 32 मोबाइल टीम, 46 ट्रांजिट टीम, 374 सुपरवाइजर, 2374 डोर टू डोर वैक्सीनेटर, 4804 वैक्सीनेटर पोलियो बूथ, 1187 फीमेल वैक्सीनेटर लगाये गये है। उन्होने बताया कि 0-5 वर्ष तक कुल 6 लाख 61 हजार 759 बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाने का लक्ष्य है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पोलियो बूथ के दिन अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिला दिया जाय तथा अवशेष बच्चों को पोलियो की टीम द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में पोलियो की खुराक पिलाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होेने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों/डाक्टरों को विकास खण्डवार डयूटी लगायी गयी है। उन्हे यह भी हिदायत दी गयी है कि क्षेत्रों में भ्रमण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुसार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाय, पोलियो की खुराक पीने से 0-5 वर्ष तक के एक भी बच्च छूटने न पावें।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार ने बताया कि लक्ष्य 6,61,759 बच्चों के विरूद्ध पोलियो बूथ के दिन आज 3,42,879 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। जो लक्ष्य का लगभग .52.00 प्रतिशत है। शेष छूटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की टीम द्वारा पोलियो की खुराक 5 दिनों के अन्दर पिलायी जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार द्वारा हरैया, महराजगंज व फुलपुर में उपलिब्ध कम होने के कारण वहां के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा कड़े निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए बच्चों को 5 दिनों के अन्दर शत-प्रतिशत पल्स पोलियों की खुराक पिलाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही साथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय द्वारा रानी की सराय तथा पल्हनी और जिला क्षय अधिकारी डा0 परवेज अख्तर द्वारा फूलपुर व मिर्जापुर के विभिन्न पोलियो बूथो का निरीक्षण किया गया।
सीएमओ द्वारा आजमगढ़ अर्बन ब्लाकों के तहबरपुर तथा सठियांव के विभिन्न पोलियो बूथो का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी पोलियो बूथों पर आशा/एनएनएम द्वारा बच्चों को ठीक प्रकार से पोलियो की ख्ुाराक दी जा रही थीे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिक्षिका डा0 अमिता अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 बीके अग्रावाल, यूनीसेफ प्रवेश मिश्रा, रोटरी क्लब के चन्दन अग्रवाल, जिला क्षय अधिकारी परवेज अखतर, वीसीसीएम-यूएनडीपी के पुनम सिंह आदि उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment