.

समाजसेवियों ने वृद्धाआश्रम में मनाया पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार


आजमगढ़ : समाज द्वारा उपेक्षित हमारे सम्मानित बुजुर्ग भाइयों और बहनों के साथ वृद्धजन आश्रम ( वृद्धाआश्रम) आराजी बाग में पवित्र रक्षाबंधन त्यौहार पर समाजसेवी उमेश सिंह के नेतृत्व में पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार उन्हें रक्षासूत्र बांधकर ,उनके साथ खुशियां बांट कर , उन्हें अपने हाथों से फल और मिष्ठान खिलाकर, बड़े भाव के साथ खुशियां बांटी गई और समाजसेवियों ने कहा आप लोगों को कोई तकलीफ नहीं होगी, जब कभी किसी भी चीज की जरूरत पड़े,आप लोग हमें बताइए, हम वह सारी चीजें आपको उपलब्ध कराएंगे।
समाजसेवी पूनम सिंह, अर्चना बरनवाल ,निधि और आयशा खान ने वृद्धाश्रम के बुजुर्ग भाइयों को राखी बांध कर मिष्ठान खिलाकर यह एहसास दिलाएं की हमारी जब भी आप जैसे उपेक्षित भाइयों और बहनों की जरूरत हो ,हम हमेशा आपके लिए सादर उपस्थित रहेंगे ,आपको कभी भी किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे।
इस पवित्र त्यौहार पर जनपद के समाजसेवी भाइयों ने भी साथ में ही वृद्धआश्रम में बहनों से राखी बंधवाने में समाजसेवी उमेश सिंह, सामाजिक और सांस्कृतिक कर्मी अरविंद चित्रांश, नंद कुमार बरनवाल ,अर्चना बरनवाल, पूनम सिंह ,रिशु सिंह, आयशा खान, गगन ,निधि ,अभय सिंह, अरशद खान उपस्तिथि दर्ज कराइ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment