लालगंज/आजमगढ़: शनिवार की रात्रि लगभग 9 बजे आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूरब गांव के समीप एक मोटर साइकिल को चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था मे उसे वाराणसी के ट्रामा सेण्टर लेजाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव निवासी पंकज सिंह (26) पुत्र मनोज कुमार सिंह मोटरसाइकिल से देवगांव बाजार से अपने घर जा रहा था कि सामने से आ रही एक एर्टिगा वाहन से आमने सामने टक्कर हो गयी। जिससे मोटर साइकिल सवार पंकज सिंह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे वाराणसी ट्रामा सेण्टर के लिए ले जाया जारहा था कि ट्रामा सेंटर पहुंचते ही उसकी मृत्यु हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment