आजमगढ़। शिब्ली कालेज के गेट पर शनिवार को छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष कमर जमाल के नेतृत्व में बिहार प्रदेश के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह दुष्कर्म काण्ड के आरोपी बृजेश ठाकुर का पुतला फूँककर विरोध प्रकट किया। अध्यक्ष कमर जमाल ने इस सामूहिक दुष्कर्म काण्ड की कटु निन्दा करते हुए सरकार से प्रकरण की जांच कराकर दोषी अभियुक्तों को फाँसी देने की माँग की। सेराज अहमद ने केन्द्र सरकार से दुष्कर्मियों के लिए विशेष कड़ा प्रावधान करने की माँग करते हुए कहाकि दुष्कर्मियों को शीघ्र सजा मिलनी शुरू होने पर ही बलात्कार की घटनाओं में कमी आयेगी। छात्रनेता लालजीत यादव घटना को दुर्भाग्य पूर्ण और शर्मनाक बताया। इस मौके पर हेलाल, बेलाल आजमी, अबू हातिम, अहमद, फरान, शारिक खान आजमी, हारिश उस्मानी, मो. अजहरूद्दीन, ओवैद कमाल, दीपक यादव, आकाश, शम्स आलम, गौरव पाण्डेय, राजेश यादव, आशीष, अब्दुल रहमान, एहतेशाम, मो. अहमद, शारिक, शादिल आदि छात्र उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment