आजमगढ़। बरदह, बिलरियागंज व तरवां थाना क्षेत्र में 24 घन्टे के भीतर हुए तीन सड़क हादसों में अल्टो कार सवार दो चचेरे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। सरायमीर कस्बे के पुराना थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय अब्दुल राजिक पुत्र बदरुद्दीन परिवार की आजीविका चलाने के लिए निजामाबाद में जनरेटर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति का व्यवसाय करता था। जबकि उसका चचेरा भाई 29 वर्षीय मोहम्मद साकिब पुत्र शमसुद्दीन सरायमीर कस्बे में इलेक्ट्रिक सामान की बिक्री व मरम्मत का व्यवसाय करता था। गुरुवार की रात दोनों चचेरे भाई अल्टो कार से जौनपुर जनपद स्थित रिश्तेदारी के लिए घर से रवाना हुए। रात करीब नौ बजे बरदह बाजार के समीप सड़क पर अचानक आई नीलगाय से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हुई कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में अल्टो कार सवार दोनों चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक अब्दुल राजिक दो भाइयों में छोटा तथा उसकी तीन बहनें हैं जबकि दूसरे मृतक मोहम्मद साकिब छह भाइयों में चौथे नंबर पर था और उसकी भी तीन बहने बताई गई हैं। इसी क्रम में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैगहां बाजार के समीप गुरुवार की रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक देवमणि पाठक (35) पुत्र श्रीप्रकाश बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शांतिपुर गांव का रहने वाला था। परिवार की आजीविका चलाने के लिए वह शहर में स्थित एक शापिंग मॉल में काम करता था। मृतक मां-बाप का एकलौता पुत्र था। मृतक के दो पुत्र एक पुत्री बताए गए हैं। इसी क्रम में तरवां थाना क्षेत्र के कबूतरा गांव स्थित तिराहे के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार टैंकर व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। मृतक राणा सिंह (65) पुत्र स्व. रामसूरत सिंह तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के निवासी एवं रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। मृतक उनके तीन पुत्र बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment