.

प्रशासन ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी,दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

आज़मगढ़। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी। प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गयी।
एडीएम ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का लेख प्रकाशन 01 सितम्बर 2018, दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 सितम्बर 2018 से 31 सितम्बर 2018 तक, ग्राम सभाओं/नगरीय निकायों में संबंधित भाग की निर्वाचक नामावली पढ़े जाने की तिथि 13 सितम्बर निर्धारित की गयी है। विशेष अभियान की तिथियां 09, 23 सितम्बर, 07, 14, 28 अक्टूबर तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 04 जनवरी 2019 को किया जायेगा।
उन्होने राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र को पदाभिहीत स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार 05 मतदेय स्थल से अधिक वाले मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए अतिरिक्त पदाभिहीत अधिकारी नियुक्त किया जायेगा।
जनपद में कुल 2313 पदाभिहीत स्थल है, जनपद में कुल 3943 मतदेय स्थलों हेतु 3943 बीएलओ की नियुक्ति की गयी है, जिसके कार्य की देख-रेख हेतु 394 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं। उन्होने राजनितिक दलों से कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल हेतु एक बूथ लेबिल एजेन्ट की नियुक्ति की जानी है। बीएलए की नियुक्ति कर सूची का यथाशीघ्र सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायें।
उन्होने बताया कि समस्त पात्र नागरिको के साथ-साथ युवा मतदाताओं के नाम नामावली मे सम्मिलित किये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक स्नातक/परा स्नातक शिक्षण संस्थाओं में वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष की स्थापना एवं संस्था के एनएसएस कोआर्डिनेटर को पंजीकरण कोआर्डिनेटर बनाये जाने हेतु निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से कराया जा रहा है। भावी मतदाताओं को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जनपद के इण्टर कालेजों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को सम्मिलित कर ईएलसी (इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब) का गठन कर लिया गया है, जिसके द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा।
उन्होने राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि ईवीएम की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) सहित समस्त गतिविधियों पर निगरानी किये जाने हेतु अपने-अपने प्रतिनिधियों की नवीनतम फोटो सहित सूची यथाशीघ्र निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे उनका पास समय से उपलब्ध कराया जा सके। ईवीएम भण्डारण स्थल एवं एफएलसी कक्ष की सुरक्षा सीसीटीवी, वीडियो ग्राफी, मेटल डिटेक्टर एवं सशस्त्र सुरक्षा कार्मिकों के माध्यम से करायी जायेगी। एफएलसी कक्ष के अन्दर सेलफोन, कैमरा, स्पाई पेन, धुम्रपान आदि प्रतिबन्धित रहेगा। राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं ईवीएम की एफएलसी कार्य हेतु आयोग का सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों में सपा के हरिराम सिंह यादव, बसपा के रामपाल ठाकुर, बीजेपी के हरीश तिवारी, कांग्रेस के मुन्नु यादव तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के संतोष सिंह उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment