आजमगढ़। जिला बैडमिंटन संघ आज़मगढ़ के तत्वावधान में सुखदेव पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम ब्रहमस्थान के हाल में तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल ओपेन बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्धघाटन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने फीता काटकर व शटल उछाल कर विधिवत उद्धघाटन किया। जिलाधिकारी का स्वागत संघ के अध्यक्ष डॉ.डी. पी.राय, सचिव डॉ पीयूष सिंह यादव. अंतरराष्ट्रीय बैडमिन्टन के कोच व रेफरी अजेन्द्र राय ने माला पहनाकर किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला बैडमिंटन संघ को इस प्रतियोगिता के लिए बधाई। आज कुछ टीम जीतेगी और कुछ टीम हारेगी। इससे कोई फर्क नही पड़ता खेल में जीत हार का कोई मतलब नही होता । जीत और हार को ध्यान में न रख इसे खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेडियम को हराभरा करने को प्रांगण में पेड भी लगाया। नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । ओपन चैम्पियनशिप में ग्यारह वर्षीय बालक व बालिका एकल , तेरह वर्षिय बालक व बालिका एकल तथा युगल , पंद्रह वर्षीय बालिका व बालक एकल तथा युगल, सत्रह वर्षीय बालक व बालिका एकल तथा युगल के मैच खेले गए । आज के संपन्न मैचों को पवन पांडेय( रेफरी), सीमा चौहान, वैष्णवी अवनि,माया कुमारी, सत्येंद्र मौर्य, हर्षवर्धन राजभर, ने सम्पन्न कराया। इस मौके पर नगर पालिका अध्य्क्ष शीला श्रीवास्तव, उप क्रीड़ाधिकारी प्रमोद अग्रवाल, विजय सिंह, पुनीत राय, नीरज अग्रवाल, इं. रामनयन शर्मा, के. एम. श्रीवास्तव, सत्येंद्र उपाध्याय, रमाकांत वर्मा,अजय मौर्य, रविकान्त त्रिपाठी, अजय प्रजापति , सुनील दत्त विश्वकर्मा दीलिप अस्थाना सहित सभी प्रतिभागी विद्यालय जी.डी. ग्लोबल स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, प्रतिभा निकेतन स्कूल, सेंटजेवीयर स्कूल,कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज मेज़वा , केंद्रीय विद्यालय, ज्योति निकेतन,इंडियन पब्लिक स्कूल, ए. एन. मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल, शेम्फोर्ड स्कूल, ब्लू वेल्स स्कूल अतरौलिया के टीम मैनेजर सहित लगभग 400 प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment