आजमगढ़ : मंगलवार को श्री नारायण गुरु स्वामी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित नायर किड्स स्कूल पटखौली आजमगढ़ में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चे राधा एवं कृष्ण की भूमिका में नजर आए। मनोरम दृश्य उत्पन्न हुआ जब पूरे स्कूल प्रांगण में नन्हे मुन्ने कृष्ण और राधा ही नजर आ रहे थे। इस अवसर पर जनपद के कराटे प्रशिक्षक आलोक त्रिपाठी एवं डॉ मधुसूदन नायर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में बोलते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता नायर ने बताया कि हमारे स्कूल में सभी धर्मों के सभी प्रमुख पर्वों को मनाया जाता है तथा साथ ही बच्चों को पौराणिक संस्कृति से अवगत कराने के लिए एक कार्यक्रम चलता है 'आओ पहचाने अपनी संस्कृति को' इसी के अंतर्गत यह कार्यक्रम संचालित हुआ है। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में श्रेया सिंह और अंजलि यादव विजेता रहे एवं जूनियर वर्ग में प्रतिभा त्रिपाठी, वैष्णवी राय एवं प्रशांत सिंह अव्वल घोषित किये गए। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं दिव्या श्रीवास्तव, अंजली गोंड, दीपांजलि, सरिता, श्वेता , आकांक्षा, माधुरी, रिंकी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
Blogger Comment
Facebook Comment