बच्चों ने उन किरदारों को मंच पर उतारा जिनकी प्रेरणा उनके मन में है- दीना नाथ लाल श्रीवास्तव
आजमगढ़ : सोमवार को शश्र के अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में नर्सरी से प्रथम कक्षा के बच्चों की चार वर्ग में फैंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिवार के तरफ से किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कृष्ण के रूप में आंशी मौर्या ने प्रथम,राधा के रुप में विटटू ने द्वितीय एवं परी के रुप में प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा एलकेजी से अर्ना शर्मा ने सरस्वती के रुप में प्रथम,इसरा कमालुद्दीन ने अभिनेत्री के रुप में द्वितीय स्थान एवं सोनांक्षी व आंचल मीरा के रुप में तृतीय स्थान प्राप्त की। एवं यूकेजी से प्रिन्स चौरसिया पर्यटक के रुप में प्रथम ,समीक्षा गौतम वृक्ष के रुप में द्वितीय एवं परी व अमन चैहान ने मिथुन के रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा प्रथम से पूवी वर्मा एअर होस्टेज के रुप में प्रथम स्थान,राम दरबार वर्ग के रुप में कार्तिकेय,रिषिकेश एवं अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं काव्या व अंश ने राधा एवं कृष्ण के रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विद व पूर्व प्राचार्य श्री दीनानाथ लाल श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों की शिक्षा संस्कार के साथ-साथ उनके अन्दर छिपे हुए प्रतिभा केा निखारने का काम विद्यालय एवं उसके अध्यापक करते है। आज फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों ने उन किरदारों को मंच पर उतारा जिनकी प्रेरणा उनके मन में है। यह प्रयासफल एवं सराहनीय रहा।आगन्तुकों एवं अतिथियों का स्वागत श्री ध्रुवचंद्र मौर्य ने किया । विद्यालय के प्रबन्धक श्री रमाकान्त वर्मा ने सभी का आभार प्रदर्शन किया एवं प्रीती श्रीवास्तव ने संचालन कर सभी बच्चों का मन मोह लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment