.

.

.

.
.

पर्दाफाश ! सम्पति की लालच में सगे भाई ने ही करा दी युवक की हत्या,03 गिरफ्तार

पुलिस गुमराह करने को मृतक के साढ़ू को नामजद किया था 
आजमगढ़ : विगत 27 अगस्त की शुबह जनपद के थाना क्षेत्र मुबारकपुर की बनकट चौकी से नजदीक बनकट सिवान में एक शव पडा हुआ मिला था । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अपने हमराहियों के साथ मौके पर गये तो शव के पास मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त रियाज पुत्र स्व0 इलियास निवासी आसिफगंज थाना कोतवाली आजमगढ़ के रूप में हुई । शिनाख्त के पश्चात मृतक के बड़े भाई फैयाज की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/18 धारा 302 भादवि बनाम लियाकत पुत्र स्व रिजवान निवासी आसिफगंज थाना कोतवाली आजमगढ़ पंजीकृत हुआ । गहन तफ्तीश व विवेचना से प्रकाश में आया कि मृतक के भाई फैयाज व मृतक रेयाज के बीच सब्जी की दुकान को लेकर विवाद था फैयाज अहमद चाहता था कि रेयाज दुकान खाली कर दे और यह दुकान नीरज सोनकर व पंकज सोनकर को दे दिया जाये। दुकान खाली न करने के आक्रोश में तीनो अभियुक्तगण द्वारा रक्षाबन्धन के एक दिन पूर्व दलाल घाट पुलिया पर फैयाज अहमद,पंकज सोनकर,नीरज सोनकर द्वारा सामन्य आशय से रेयाज अहमद की हत्या करने की योजना तैयार की गयी । फैयाज अहमद ने नीरज सोनकर व पंकज सोनकर को दुकान देने का लालच दिया तथा पंकज सोनकर को 4 हजार रूपया दारू पीने व पिलाने के लिये दिया था । दिनांक 26.8.18 को रात्रि करीब 08.15 बजे मृतक रेयाज अहमद को फोन कर के बुलाया गया । पंकज व नीरज अपने सुपर स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल से रेयाज को दारू पिलाने के लिए बनकट बजार बुलाये तथा शराब पिला कर फैयाज अहमद के साथ मिल कर मृतक का गला गमछा से घोट दिये व बेत से उसका सिर कूच कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक के बड़े भाई ने मृतक के साढ़ू को फ़साने के लिए उसका नाम पुलिस को बता गुमराह करने की कोशिश की थी। लेकिन गहन विवेचना में पुलिस ने यह ताड़ लिया था की माजरा कुछ और है बड़ा भाई ही क़त्ल के लिए जिम्मेदार है। प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.फैयाज अहमद 2.पंकज सोनकर 3. नीरज सोनकर को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.8.18 को हाफिजपुर चौराहा थाना क्षेत्र कोतवाली से समय 10.30 बेज गिराफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण ने पूछ ताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है । यह अभियोग अभियुक्त फैयाज अहमद द्वारा अपने भाई रेयाज की हत्या सह अभियुक्तों के साथ स्वयं करके जान बूझ कर उसके साढू लियाकत पुत्र स्व0 रिजवान के विरूद्ध दर्ज कराया था । जिससे सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस द्वारा 36 घण्टे में करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. फैयाज पुत्र स्व0इलियास निवासी आसिफगंज थाना कोतवाली आजमगढ
2. पंकज सोनकर पुत्र शम्भू नाथ सोनकर
3.नीरज सोनकर पुत्र शम्भू नाथ सोनकर निवासीगण लालडिग्गी शंकर जी के तिराहे का पास थाना कोतवाली आजमगढ
*बारामदगी-*
घटना में प्रयुक्त उपकरण एक अदद बेत, एक अदद गमछा तथा एक मोटर साईकिल सुपर स्पेलेन्डर यूपी-50AW9620
*गिरफ्तारी टीम–*
थानाध्यक्ष मुबारकपुर मंजय सिंह ,उ.नि देवन्द्र सिंह,का0जयप्रकाश सिंह ,का0प्रमोद यादव, का0विश्व प्रकाश दीपक,का0आफताब खाँ थाना मुबारकपुर आजमगढ़।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment