.

.

.

.
.

हरैया विकास खण्ड :04 और बिना मान्यता स्कूलों को बंद कराया,अन्य को नोटिस

आजमगढ़ : हरैया विकास खण्ड में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को जहां बंद कराया गया। वहीं कई विद्यालयों को नोटिस देते हुए जल्द बंद करने का निर्देश दिये। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दिये। .
खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया राजेश कुमार ने सुबह आठ बजे सरस्वती ज्ञान मंदिर हाईस्कूल हासपुर पहुंचे। उन्होंने प्रबंधक व प्रधानाध्यापक को विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूल से बाहर करके घर भेज दिया तथा कहा कि बच्चे अपना नाम निकट के मान्यता प्राप्त परिषदीय विद्यालयों में लिखवायें। इसके बाद एबीएसए ने राजकुमारी कंचन देवी प्राथमिक विद्यालय हासपुर हरैया, विजय एकेडमी, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल गड़ेरूवा का भी निरीक्षण किये। विद्यालय मान्यता का कागज नहीं दिखा सके, जिसके कारण उन्हें बंद करा दिया गया।.
वहीं ग्रीन पब्लिक स्कूल की कक्षा-पांच तक की मान्यता है, जबकि वहां कक्षा-आठ तक के बच्चे पढ़ रहे थे। एबीएसए ने बच्चों को घर भेजकर विद्यालय को बंद कराया तथा विद्यालय के जर्जर कमरों में न पढ़ाने का निर्देश दिये। एबीएसए राजेश कुमार ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को संचालित नहीं होने दिया जायेगा। ऐसे विद्यालय संचालित मिले तो संगत धाराओं में कार्रवाई कर दी जायेगी। सभी अभिभावक मान्यता प्राप्त परिषदीय स्कूलों में ही बच्चों का नामांकन कराये। ब्लाक के सभी संकुल प्रभारी व सह समन्वयक को निर्देश दिये कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का चिह्नीकरण कर सूची उपलब्ध कराते हुए तत्काल बंद करने की नोटिस जारी करें। इस मौके पर सहसमन्वयक कंतकिशोर दूबे, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। . 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment