.

.

.

.
.

मेंहनगर : दबंग कर रहे खेत पर कब्ज़ा, डीएम से लगाई गुहार

आजमगढ़। मेंहनगर तहसील क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी पंचम पुत्र जगनंदन ने गुरूवार को ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौपा। उनका आरोप है कि क्षेत्र करौती गांव के रहने वाले कुछ भू-माफियाओं ने 29/41 सिमांकन के बाद भी खेत पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में पंचम ने बताया कि मेंहनगर तहसील क्षेत्र के करौती गांव में गाटा संख्या 903ग रकबा 1.730 कड़ी भूमिधरी है। करौती गांव के रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोग हमारी भूमिधरी पर कब्जा करने की नियति से खेत में मेढ़ बांध दिये है। जबकि उक्त भूमिधरी का 29/41 के तहत सीमांकन हो चुका है और पिछले कई वर्षो से खेत की जोताई-बुवाई हो रही थी। उसने बताया कि विपक्षी ने उपजिलाधिकारी लालगंज व मंडलायुक्त के यहां क्रमशः तजविजशानी, नजरशानी व निगरानी दाखिल किया था लेकिन सभी जगहों से उनका प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया। पीड़ित पंचम ने बताया कि मंडलायुक्त के आदेश के अनुपालन में एसडीएम लालगंज ने 25 अगस्त 2004 को राजस्व अभिलेखागार से दोनों पक्षों का नक्शा मंगाये जिसमें विपक्षी का नक्शा फर्जी पाया गया। लेकिन विपक्षी दबंग होने के कारण जबरन खेत पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है और कुछ बोलने पर परिवार के लोगों को जानमाल की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि इस सम्बंध में कई बार अधिकारियों के यहां शिकायती पत्र दिया गया लेकिन आज उन दबंगों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हो सकी। जिसकी वजह से पीड़ित का परिवार सहमा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment