.

.

.

.
.

मार्टींनगंज:धड़ल्ले से संचालित हो रहे बिना मान्यता दर्जनों विद्यालय,कार्यवाही के बाद पुनः खुले

मार्टींनगंज/ठेकमा: आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। हर बार शिक्षा विभाग के द्वारा पुरजोर तरीके से आदेश किया जाता है लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो पाता है। इसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों को उठाना पड़ता है। सब कुछ जानते हुए भी बेसिक शिक्षा विभाग इस मामले में असहाय बना हुआ है। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र में 103 प्राथमिक विद्यालय,50 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 28 मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इसके अतिरिक्त दो दर्जन से ज्यादा बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में अभिभावकों का जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है। ऐसे विद्यालय अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में ही होते हैं,जहां लोग शिकायत भी नहीं कर पाते। निरीक्षण के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाती है। अभी हाल में ही शिक्षा विभाग के आदेश पर सत्र प्रारम्भ होने पर अमान्य विद्यालयों की जांच हुई। जांच में दो दर्जन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित मिले लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मूल समस्या यह है कि अभिभावक समझ नहीं पाते हैं कि कौन विद्यालय मान्यता प्राप्त है और कौन नहीं है। बाद में अभिभावक जब बच्चों का किसी अन्य संस्थान के ऊंची कक्षा में प्रवेश कराते हैं तो वहां इंकार कर दिया जाता है कि यह प्रमाण-पत्र अमान्य हैं। खंड शिक्षाधिकारी को ऐसे विद्यालयों की जांच कर बंद कराने का आदेश दिया गया है। जबकि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जो भी विद्यालय जांच के उपरांत बंद हुये थे,वह पुन: संचालित होने लगे है। इस संबंध में खण्ड शिक्षाधिकारी अवधेश नारायण सिंह का कहना है कि जांच में जो विद्यालय बंद कराये गये थे,अगर वह पुन: संचालित होते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment