आजमगढ़। विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर जिले में चल रहा आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। अब इस आंदोलन में महिला मंडल भी कूद पड़ी है। महिलाओं ने रविवार को विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रदर्शन किया और सरकार से विश्वविद्यालय की घोषणा की मांग की। मांग पूरी न होने पर आखिरी दम तक आंदोलन की चेतावनी दी। महिला मंडल की जिला संचालक पूनम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय आज़मगढ़ की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिये जनपद की महिलाएं भी कमर कस चुकी हैं। घर घर के छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय न होने से काफी परेशान होते हैं। हम सबको एकजुट होना पड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रही अभियान की जिला संयोजक अनिता द्विवेदी ने कहा कि सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज से विश्वविद्यालय के लिये जुलूस निकलेगा और जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त होगा। जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जायेगा। डा. इन्दू श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद की महिलाएं और छात्राएं अपने हक़ के लिये अब जाग चुकी हैं। अब हम विश्वविद्यालय लेकर रहेंगे। इस मौके पर अनिता द्विवेदी, डा. इन्दू श्रीवास्तव, अनामिका पालीवाल, डा. अलका सिंह, डा. सोनी पाण्डेय, सुधा तिवारी, डा. वन्दना द्विवेदी, डा. सुस्मिता बनर्जी, चंदा तिवारी, सुमन सिंह, चित्रलेखा श्रीवास्तव, सरिता शाही, गुरमीत कौर सलूजा, बिजेंद्र सिंह, डा. प्रवेश कुमार सिंह, राकेश गांधी, डा. सुजीत भूषण, बालमुकुंद सिंह आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment