देवगांव :आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव-जिवली मुख्य मार्ग पर हदिसा रामपुर बाजार के समीप रविवार की शाम को बाइक के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी 60 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह पुत्र स्व. राज बहादुर सिंह रविवार की शाम को घर से साइकिल पर सवार होकर हदिसा रामपुर बाजार आ रहे थे। वे बाजार के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक से साइकिल में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वृद्ध की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आ गए। घर पर शव के आते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment