.

.

.

.
.

नुक्कड़ नाटक 'परिवर्तन' के माध्यम से स्वच्छता का दिया गया संदेश

आजमगढ़ ::"बीमारिया अमीर हो गरीब सभी को हो सकती है " नुक्कड़ नाटक 'परिवर्तन' के माध्यम से यही संदेश दे स्वच्छता जनजागरूकता अभियान पखवारा के सातवे दिन की शुरुआत हुई। जिला प्रशासन आज़मगढ़ व सिविल सोसाइटी आज़मगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना स्वच्छ भारत मिशन, बृक्षारोपण तथा नदियों की साफ सफाई आदि को कराये जाने के उद्देश्य से नगर में जनमानस को जागरूक करने के महाअभियान में ब्रहमस्थान स्टेडियम के पास हुनर संस्थान आज़मगढ़ के कलाकारों ने रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक का मंचन किया।नाटक में रवि चौरसिया, सावन प्रजापति,रवि गोंड, राज आज़मी,अमरजीत विश्वकर्मा, सत्यम शर्मा , कौशल प्रजापति ने अपने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया। स्वच्छ्ता पर आधारित गीत अरुण सिंह "अनाड़ी' ने सुना सबको भाव विभोर कर दिया। संगीत उपेन्द्र और सुनील मौर्या ने दिया। जागरूकता अभियान के अंतर्गत गौशाला योग टीम ने मुकेरीगंज, पहाड़पुर में पर घर घर जाकर लोगो को गुलाब का फूल देकर गंदगी बाहर फेकने , प्लास्टिक का प्रयोग ना करने और खुले में शौच में ना करने के लिए लोगो से आग्रह किया। कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय ने कहा कि आज लोग सारा दोष दूसरो के ऊपर लगाते है।अपनी गलती को नज़रंदाज़ करते है। जरूरत है अपनी गलती स्वीकार करने की। अपने ब्यवहार में परिवर्तन लाने की तभी हम खुले में सौच को रोक सकते है। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के.अग्रवाल ने कहा कि बीमारियो का कारण गंदगी है।हमे अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए। तभी हम इस अभियान को सफल बना सकेंगे। कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी की तरफ से समाजसेवी प्रवीण सिंह ने सभी से जनपद को शौच मुक्त कराने में सहयोग करने का आवाहन किया। कार्यक्रम को अजेन्द्र राय, समाजसेवी अभिषेक जायसवाल " दीनू ' , सभासद मुखराम निषाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद वीरेंद्र श्रीवास्तव, ने संबोधित किया।इस अवसर पर कल्पनाथ सिंह, गोबिंद दूबे, शैलेश बरनवाल, मनोज यादव, अमित जायसवाल, अरविंद चित्रांश, राहुल सिंह, नंद कुमार बरनवाल सहित जिले के समाजसेवी, स्थानीय नागरिक जिला प्रशासन के अधिकारीगण, नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लाइफ लाइन फाउंडेशन, ज़िला बैडमिन्टन एसोसिएशन, भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलोपमेन्ट सोसाइटी के विशेष सहयोग रहा। कल यह जागरूकता कार्यक्रम कुंदीगढ़ में सुबह 6बजे से 8 बजे तक होगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment