आजमगढ़। होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया एंव अरोग्य भारती आर्यमगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को पूर्वांह्न 10 बजे से 2 बजे तक खरिहानी बाजार में चिरैयाकोट रोड पर स्थित कांता यादव के कटरे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। केंद्रीय होमियोपैथी परिषद के सदस्य डा. भक्तवत्सल ने बताया कि शिविर में संचारी रोग दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया, चेचक, खसरा, मम्प्स, वायरल बुखार सहित तमाम पुरानी और गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। पूर्व ग्राम प्रधान आलेक सिंह ने बताया कि शिविर में डा. राजेश तिवारी, डा. देवेश दुबे, डा. प्रमोद गुप्ता, डा. राजकुमार राय, डा. गिरीश सिंह, डा. एसके राय, डा. एनके सिंह, डा. सीजी मौर्य, डा. अनुराग श्रीवास्तव, डा. एससी सैनी, डा. वृजेश सिंह, डा. अखिलेश, डा. रणधीर िंसह, डा. राजीव आनंद, डा. मनोज मिश्र, डा. अभिषेक राय आदि मरीजों का परीक्षण करेंगे। पूर्व प्रधान ने कहा कि शिविर का उद्देश्य गांव के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। ताकि कोई भी व्यक्ति चिकित्सा से वंचित न रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment