.

.

.

.
.

जल स्तर मे बढ़ाव और घटाव के बीच घाघरा की कटान हुई तेज

सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उतरी छोर में बहने वाली घाघरा नदी के जल स्तर मे बढ़ाव के बाद घटाव जारी है। जिससे घाघरा नदी ने कटाव तेज कर दिया है। घाघरा नदी के जल में घटाव का व नदी में कटान का असर सगड़ी क्षेत्र मे बहने वाली घारा नदी में देखा जा सकता है। घाघरा नदी महराजगंज ब्लाक के अराजी सेमरी गाँव मे नदी खेती योग्य जमीन के साथ साथ आबादी की जमीन भी काट रही है। नदी के द्वारा धान व गन्ना की फसल सहित उपजाऊ जमीन घाघरा काट रही है। प्राथमिक विद्यालय सेमरी से 15 मीटर की दूरी पर घाघरा कटान कर रही है। हरैया ब्लाक के देवाराखास राजा के मुराली के पुरा व त्रिलोकी के पुरा मे आबादी की जमीन के साथ खेती योग्य जमीन नदी काट रही है। त्रिलोकी के पुरा मे प्रकाश व लाल बहादुर के घर के पास आबादी की जमीन तेजी से कट रही है। दोनो लोगों का घर कटान की जद मे आ गया है। कभी भी ये घर कट सकते हैं । घाघरा अपने तटवर्ती गांव देवारा अचल नगर के राम सरन दुबे,देवारा गरीब दुबे,देवारा करता राम दुबे,देवारा अचल सिंह,देवारा भिछ्छुक दास,गलसदिया, सिकठिया, आदि गावो मे नदी खेती योग्य जमीन निरंतर काट रही है। सम्पर्क मार्ग पानी में डुबे हुए है। खरैलिया ढाला से सोनौरा सम्पर्क मार्ग,मानिकपुर से मानसिक पुर नयी बस्ती, शाह डीह से बाका,हाजी पुर से चक्कि हाजी पुर आदि सम्पर्क मार्ग पर पानी से आवागमन बाधित है। खरैलिया सम्पर्क मार्ग पर लकड़ी के नये चह बनने से व मानिकपुर मार्ग पर नाव लगने से आवागमन के लिए थोड़ी राहत मिली है। रविवार की शाम डिघिया गेज पर नदी का जल स्तर 70.61 मीटर पर था,सोमवार की सुबह डिघिया गेज पर नदी का जल स्तर 70.64 मीटर पर रहा,सोमवार की शाम डिघिया गेज पर नदी का जल स्तर 70.62 मीटर पर है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment