आजमगढ़: नगर के करतालपुर क्षेत्र स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल परिसर में उप्र चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में यौंकर्स इंग्लिश स्कूल और बालिका वर्ग में सेंट जेवियर्स तरवां ने प्रथम स्थान हासिल किया। उप्र चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को चिट्स फर्म्स एंड सोसाइटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार राजीव कुमार तिवारी ने प्रबंधक गौरव अग्रवाल और प्रधानाचार्य विधान तिवारी के साथ किया। प्रतियोगिता में जीडी मेमोरियल यौकंर्स इंग्लिश स्कूल, ज्योति निकेतन स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स एलवल, सेंट जेवियर्स लालगंज, डालिम्स सनबीम आदि स्कूलों के 150 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। राजीव तिवारी ने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय न केवल शैक्षिक अपितु शारीरिक क्षेत्र में भी अव्वल है। जीडी मेमोरियल यौकंर्स इंग्लिश स्कूल की निदेशिका स्नेहलता सिंह ने शतरंज प्रतियोगिता के महत्व को बताया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जीडी मेमोरियल यौंकर्स इंग्लिश स्कूल लालगंज और बालिका वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल तरवां को पहला स्थान मिला। जबकि जीडी ग्लोबल स्कूल को बालिका वर्ग में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। एडीएम वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों में पुरस्कार का वितरण किया। उन्होंने कहा कि शतरंज खेल से मन की एकाग्रता में अधिक मदद मिलती है। अंत में विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उपप्रधानाचार्या मधु पाठक, हेड मिस्ट्रेस सपना सिंह, क्रीडा प्रमुख आरबी यादव, खेल प्रशिक्षक पवन पांडेय, सुरभि श्रीवास्तव, शतरंज एसोसिएशन के सचिव उमेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप यादव, संतोष तिवारी, मनोज शर्मा, रणविजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment