.

बरदह : गैस सिलिंडरों के धमाकों से सुबह सहमे रहे ग्रामीण,चटृी चौराहे पर रही चर्चा

ठेकमा/आजमगढ़। बरदह गांव के पावर हाउस के पास शुक्रवार की बीती रात करीब 10:30 बजे जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ आ रहा गैस सिलेंडर लदा ट्रक व आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में गैस लदी ट्रक में आग लगने से उपजा भयभीत करने वाला नजारा स्थानीय लोग भूल नहीं पा रहे हैं । एक-एक करके सभी सिलेंडर हवा में उड़ने लगे थे चार सौ मीटर की दूरी तक जाकर गांव में गिरने लगे । गांव वालों ने जब देखा तो सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए। उसी में एक महिला घर से निकल कर भाग रही थी तभी उसके सिर पर जाकर सिलिन्डर का टुकड़ा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर ट्रक के ड्राइवर,खलासी भी काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस से ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। जिनका इलाज जौनपुर, आजमगढ़, में चल रहा हैं। एक महिला का इलाज वाराणसी में चल रहा है। मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ लग गई थी जाम हो गया था। वहीँ सुरक्षा कारणों से बैरीर्केटिंग कर आवागमन रोक दिया गया था। वह तो शुक्र मनाइए कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वही बाजार के लोगों का कहना है भगवान का देन है कि कोई हमारे गांव में ऐसी अप्रिय घटना नहीं हुई नहीं तो आज कई मौतें हो जाती। जब गैस सिलिंडर के टुकड़े गांव में जा रहे थे तो सभी लोग एक किलोमीटर दूरी पर घर छोड़कर भाग गए थे गैस के सिलेंडर काफी दूर तक हवा में उड़ते रहे थे और इनके धमाकों से पूरा बाजार व आसपास के गांव भी दहल गए थे। जहां पर यह घटना हुई है उसी के बगल में एक प्राइवेट स्कूल चलता है। अगर घटना दिन में हुई होती तो कई मौतें भी हो चुकी होती। शनिवार को क्षतिग्रस्त सिलेंडरों को एत्रित कर जेसीबी द्वारा हटाया गया। घटना स्थल पर लोगो की भारी भीड़ जुटी रही। क्षेत्र के चटृटी चौराहे पर शुक्रवार की रात की घटना को लेकर चर्चा करते रहे। ग्रामीणों की माने तो मौके पर नजारा देख वह खुद भाग खड़े हुए और आग की लपटे देख उनका दिल दहल गया। घायल चालक कुशीनगर जनपद के पड़रौना थाना क्षेत्र के जंगल बकुलहा बाड़ी टोला निवासी राजेश चौहन 40 पुत्र रामखलन,खलाशी कुशीनगर जनपद के पडरौना थाना क्षेत्र के धौरहरा क्षेत्र निवासी ज्वाला चौहान 43 पुत्र सुर्दशन चौहान घायल हो गये। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment