अम्बारी /आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के बूढापुर कुतुबअली गांव में राम सूरत यादव व धर्मराज यादव के बीच रास्ते के जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद ने मंगलवार की देर शाम को नया मोड़ ले लिया। जिसमें एक पक्ष राम सूरत यादव के बुलाने पर मंगलवार को देर शाम लगभग बारह की संख्या में लोग बूढापुर कुतुबअली गांव में पहुंच गए और धर्मराज यादव व हरिवंश यादव को फोन कर बुलाया। धर्म राज यादव जैसे ही मोटरसाइकिल से अपने घर पहुंचे कि वह लोग जान मारने की नियत से धर्मराज यादव पर टूट पड़े जो असलहे और लाठी डंडे से लैस थे । धर्म राज यादव की आवाज एव शोर गुल सुनकर ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ना चाहे , लेकिन हमलावर भागने मे कामयाब रहे। वही एक बदमाश गांव में ही राम सूरत यादव के मकान में छिप गया तथा दूसरे बदमाश को ग्रामीणों ने गन्ने के खेत से पकड़ कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गया जिसे 108 डायल से फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । इलाज के दौरान घायल की मृत्यु हो गयी मृतक की पहचान कंचन राजभर पुत्र मुंशी राजभर ग्राम जाफरपुर (कतिकान) थाना पवई के रूप में हुई है। वही गांव के राम सूरत यादव पुत्र गया प्रसाद ने दीदारगंज थाना में आठ लोगों के उपर मुकदमा दर्ज कराया है जो कि बूढापुर कुतुबअली गांव के निवासी है । राम सूरत यादव ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को दिन में साढे पांच बजे रास्ते एवम् ईट हटाने के विवाद में गांव के धर्मराज यादव, हरिवंश यादव पुत्र संतलाल, प्रिंस यादव,निक्का यादव पुत्र धर्म राज यादव, हरिश्चंद्र यादव पुत्र राम अधार, सुरेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव, विकास यादव पुत्र फूलचंद व राजू यादव पुत्र राम जग यादव के उपर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है । राम सूरत यादव का कहना है कि ये लोग लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी, फावड़ा से लैस होकर मुझे मारने लगे और हमारे परिवार को गाली गलौज दे रहे थे और लोगों ने एक जुट होकर मुझे बुरी तरह से मारा पीटा और आये हुए कंचन राजभर पुत्र मुंशी को मारपीट कर बेहोश कर दिया तथा हमलावर मुझे तथा मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मेरी पैशन प्रो मोटर साइकिल को भी तोड़ दिये ।
Blogger Comment
Facebook Comment